प्रयागराज में आयोजित होने वाले माघ मेला के दौरान श्रद्धालु यात्रियों की सुविधा के लिए रेलवे प्रशासन ने महत्वपूर्ण निर्णय लिया है। यात्रियों की बढ़ती भीड़ को देखते हुए औंड़िहार-प्रयागराज रामबाग-औंड़िहार विशेष ट्रेन के मार्ग का विस्तार किया गया है। अब यह ट्रेन बढ़नी-प्रयागराज रामबाग-बढ़नी के बीच कुल 27 फेरों के लिए संचालित होगी। रेलवे प्रशासन के अनुसार, गाड़ी संख्या 05107 बढ़नी-प्रयागराज रामबाग विशेष ट्रेन जनवरी और फरवरी 2026 में 3 से 5 जनवरी, 13 से 26 जनवरी, 31 जनवरी, 1 से 3 फरवरी तथा 14 से 17 फरवरी को चलेगी। यह ट्रेन बढ़नी से शाम 7:50 बजे प्रस्थान कर अगले दिन सुबह 11:30 बजे प्रयागराज रामबाग पहुंचेगी। यह शोहरतगढ़, सिद्धार्थनगर, गोरखपुर, सीवान, भटनी, सलेमपुर, मऊ, वाराणसी और ज्ञानपुर रोड जैसे प्रमुख स्टेशनों से होकर गुजरेगी। वापसी में, गाड़ी संख्या 05108 प्रयागराज रामबाग-बढ़नी विशेष ट्रेन भी 27 फेरों के लिए चलाई जाएगी। इसका संचालन 2 से 6 जनवरी, 14 से 27 जनवरी, 1 से 4 फरवरी और 15 से 18 फरवरी 2026 को होगा। यह ट्रेन प्रयागराज रामबाग से रात 8:10 बजे चलकर अगले दिन दोपहर 12:10 बजे बढ़नी पहुंचेगी। यह ज्ञानपुर रोड, वाराणसी, मऊ, सलेमपुर, भटनी, सीवान, गोरखपुर, सिद्धार्थनगर और शोहरतगढ़ सहित अन्य स्टेशनों पर रुकेगी। रेलवे अधिकारियों ने बताया कि इस विशेष ट्रेन के संचालन से पूर्वांचल, गोरखपुर, देवरिया, सलेमपुर, मऊ, वाराणसी, सिद्धार्थनगर सहित नेपाल सीमा से सटे क्षेत्रों के श्रद्धालुओं को माघ मेला में आने-जाने में बड़ी सुविधा मिलेगी। यह पहल भीड़ को नियंत्रित करने और यात्रियों को सुरक्षित एवं सुगम यात्रा उपलब्ध कराने में भी सहायक होगी।
https://ift.tt/5zQxsPX
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply