प्रयागराज में माघ मेले की औपचारिक शुरुआत 3 जनवरी से होनी है। आने वाले दिनों में जुटने वाली भारी भीड़ को देखते हुए पुलिस प्रशासन ने सुरक्षा तैयारियों को मजबूत कर दिया है। इसी क्रम में मेला पुलिस अधीक्षक (एसपी) आईपीएस नीरज कुमार पांडेय की ओर से अधिकारियों व थाना प्रभारियों की नई तैनाती का आदेश जारी किया गया है। तीन सीओ की तैनाती मेला क्षेत्र में सुचारु प्रबंधन और कानून-व्यवस्था को प्रभावी बनाए रखने के लिए तीन क्षेत्राधिकारियों को जिम्मेदारी सौंपी गई है— जगदीश कालीरमन (मेरठ पीटीएस) – सीओ परेड दिनेश कुमार सिंह यादव (पीएसी मिर्जापुर) – जल पुलिस क्षेत्राधिकारी वेद प्रकाश राय (42वीं वाहिनी पीएसी) – सीओ महावीर जी 10 इंस्पेक्टरों को मिली नई जिम्मेदारियां मेला एसपी के आदेश के बाद 10 इंस्पेक्टरों की अलग-अलग महत्वपूर्ण क्षेत्रों में तैनाती की गई है। बृजेश कुमार तिवारी – महावीर जी नगेंद्र नागर – कोतवाली विनोद कुमार – कल्पवासी अंगद तिवारी – थाना झूंसी (माघ मेला) गंगा प्रसाद – प्रयागवाल वैभव सिंह – एमजी मार्ग फूलचंद – यूपी 112 प्रभारी पुलिस का कहना है कि अभी भीड़ कम है, लेकिन मेले की तैयारियां शुरू हो गई हैं, इसलिए शुरुआती चरण से ही सुरक्षा प्रबंधन मजबूत रखना आवश्यक है। मेला क्षेत्र में टीमों को सक्रिय रहने और त्वरित रिस्पांस सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए हैं।
https://ift.tt/dkLruTP
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply