प्रयागराज में आयोजित होने वाले माघ मेला-2026 के मद्देनजर प्रतापगढ़ में भारी वाहनों के प्रवेश पर प्रतिबंध लगा दिया गया है। इसके साथ ही विभिन्न मार्गों पर रूट डायवर्जन लागू किया गया है। पुलिस अधीक्षक दीपक भूकर ने भारी पुलिस बल के साथ भूपियामऊ में रोड डायवर्जन व्यवस्था का निरीक्षण किया। प्रशासन ने माघ मेला-2026 के श्रद्धालुओं की सुगम आवाजाही सुनिश्चित करने के लिए व्यापक यातायात व्यवस्था लागू की है। यह मेला 3 जनवरी 2026 (पौष पूर्णिमा) से शुरू होकर 15 फरवरी 2026 (महाशिवरात्रि) तक चलेगा। इस अवधि में प्रयागराज में लाखों श्रद्धालुओं के आने की संभावना को देखते हुए भारी एवं वाणिज्यिक वाहनों पर प्रतिबंध रहेगा। बाहरी जनपदों जैसे रायबरेली, सुलतानपुर, अमेठी, जौनपुर, वाराणसी और प्रतापगढ़ की ओर से आने वाले भारी वाहनों को वैकल्पिक मार्गों से भेजा जाएगा। जौनपुर-वाराणसी जाने वाले भारी वाहनों को सुलतानपुर, बदलापुर आदि मार्गों से डायवर्ट किया जाएगा। प्रतापगढ़ की ओर से आने वाले भारी वाहनों का प्रवेश पूर्णतः प्रतिबंधित रहेगा। प्रतापगढ़ पुलिस प्रशासन द्वारा जारी आदेश के अनुसार, प्रमुख स्नान पर्वों जैसे पौष पूर्णिमा (3 जनवरी), मकर संक्रांति (15 जनवरी), मौनी अमावस्या (18 जनवरी), बसंत पंचमी (23 जनवरी), माघ पूर्णिमा (1 फरवरी) और महाशिवरात्रि (15 फरवरी) के पूर्व और दौरान भारी मालवाहक वाहनों का प्रवेश पूरी तरह वर्जित रहेगा। इसके अतिरिक्त, 13, 15, 29 जनवरी तथा 3, 4, 12 और 26 फरवरी 2026 को भी ट्रक, ट्रेलर और अन्य भारी वाहनों को प्रयागराज में प्रवेश की अनुमति नहीं होगी। एम्बुलेंस, फायर ब्रिगेड और अन्य आवश्यक सेवाओं से जुड़े वाहनों को इन डायवर्जन नियमों से छूट दी गई है। यातायात पुलिस और जिला प्रशासन ने नागरिकों तथा वाहन चालकों से अपील की है कि वे माघ मेला-2026 के दौरान जारी रूट डायवर्जन प्लान का पालन करें और यातायात व्यवस्था को सुचारु बनाए रखने में सहयोग करें।
https://ift.tt/u0rWRCg
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply