DniNews.Live

Fast. Fresh. Sharp. Relevant News

मां REEL बना रही थी…बच्चा तीसरी मंजिल से गिरा:गोरखपुर में मूवी देखने गया था परिवार, अब मां खुद को कोस रही

गोरखपुर में 5 साल का मासूम ओरियन मॉल की तीसरी मंजिल से नीचे गिर गया। 35 फीट ऊंचाई से गिरने से उसके हाथ-पैर टूट गए। बच्चा परिवार के साथ फिल्म ‘तेरे इश्क में’ देखने गया था। मां-मौसी सेल्फी लेने में बिजी थीं। किसी ने बच्चे पर ध्यान नहीं दिया। वह खेलते-खेलते नीचे गिर गया। बच्चे का मेडिकल कॉलेज रोड के सिटी हॉस्पिटल में इलाज चल रहा है। डॉक्टर ने बताया कि बच्चे के बाएं हाथ और दाएं पैर की हड्डी टूट गई है। जांच में सिर में कोई इंजरी नहीं है। एक सप्ताह तक बच्चा अस्पताल में रहेगा। पुलिस ने बच्चे के घरवालों से बात की। बच्चे के पिता बोले- हादसा हम लोगों की गलती के कारण हुआ है, इसलिए हमें कोई कार्रवाई नहीं करनी है। मां साक्षी का रो-रोकर बुरा हाल है। वह बार-बार खुद को कोस रही हैं। उनका कहना है कि मैंने अगर ध्यान दिया होता तो आज मेरे बच्चे का यह हाल नहीं होता। मंगलवार (2 दिसंबर) की रात घरवाले मॉल कितने बजे पहुंचे? बच्चे के घरवाले कहां थे? उनका बच्चे पर ध्यान क्यों नहीं गया? वह क्या कर रहे थे? घटना के संबंध में दैनिक भास्कर ऐप की टीम ने मॉल में मौजूद लोगों और पुलिस से बात की। पढ़िए रिपोर्ट… मूवी देखने गया था परिवार, एक घंटे पहले मॉल पहुंचा
कैंट थाना प्रभारी संजय सिंह ने बताया, ‘खोराबार थाना के दिव्यनगर निवासी अनिकेत पांडेय ब्रिज रेवेन्यू होटल में फाइनेंस मैनेजर हैं। उन्होंने बताया कि मंगलवार की रात उनकी पत्नी साक्षी 5 साल के बेटे आद्वीक, 3 साल की बेटी अदिति, अपनी बहनें स्मिता मिश्रा और जया मिश्रा के साथ ओरियन मॉल में फिल्म देखने गए थे। रात 10:55 बजे का टिकट बुक कराया था। मगर परिवार के लोग 9:15 बजे मॉल पहुंच गए। सभी लोग तीसरी मंजिल पर ओपन फूड कोर्ट में बैठे थे। इसी दौरान आद्वीक चौथी मंजिल पर जाने वाले एस्केलेटर के पास पहुंच गया और खेलते-खेलते नीचे गिर गया। इसके बाद पत्नी की सूचना पर मैं पहुंचा। बेटे को तुरंत टीमोनियर हॉस्पिटल फिर शकुंतला अस्पताल लेकर गए। जहां से प्राथमिक उपचार के बाद हालत गंभीर देखते हुए उसे सिटी हॉस्पिटल रेफर कर दिया। जहां इलाज चल रहा है। मां-मौसी रील बनाने लगीं, तभी बच्चा नीचे गिर गया
घटना के बाद पुलिस मोहद्दीपुर स्थित ओरियन मॉल पहुंची। वहां मॉल के स्टाफ और लोगों से पूछताछ की। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि मॉल की तीसरी मंजिल पर पहुंचने के बाद बच्चे की मां और मौसी ने सेल्फी ली। इसके बाद दोनों वहां रील बनाने लगीं। उन्होंने आद्वीक और अदिति को खेलने के लिए छोड़ दिया। जब मां-मौसी सेल्फी लेने में व्यस्त थीं, तभी दोनों बच्चे खेलते-खेलते तीसरी मंजिल पर लगे एस्केलेटर के पास पहुंच गए। नीचे देखने के दौरान आद्वीक का नियंत्रण खो गया और वह नीचे गिर गया। बच्चे के नीचे गिरते ही मॉल में मौजूद लोग दौड़कर उसके पास पहुंचे। उसे गोद में उठाया।बच्चे की मां भी दौड़कर पहुंची। बच्चा लगातार मां को बुलाते हुए रो रहा था। थाना प्रभारी संजय सिंह ने कहा- मॉल में बच्चे के गिरने की सूचना मिली थी। बच्चे के पिता से भी बातचीत की गई है। अगर कोई कंप्लेन करते हैं तो इस हादसे की जांच की जाएगी। मॉल के अंदर लगे सीसीटीवी कैमरे भी देखे जाएंगे। लोग बोले- रेलिंग की ऊंचाई बच्चों की सुरक्षा के लिहाज से पर्याप्त नहीं
ओरियन मॉल में बच्चे के गिरने की घटना पर लोगों ने कहा कि ऊपरी मंजिलों पर रेलिंग की ऊंचाई बच्चों की सुरक्षा के लिहाज से पर्याप्त नहीं है। कई स्थानों पर रेलिंग काफी नीची है, जिससे छोटे बच्चों के लिए खतरा बढ़ जाता है। कहीं भी जाली नहीं लगाई गई है। एक्सपर्ट बोले- रील एक बड़ी सामाजिक समस्या गोरखपुर यूनिवर्सिटी के समाजशास्त्र विभाग के सहायक आचार्य डॉ. मनीष पांडेय ने कहा कि रील बनाने और देखने की लत अब एक बड़ी सामाजिक समस्या के रूप में सामने आ रही है। रील का अत्यधिक इस्तेमाल हमारे मानसिक, सामाजिक और शारीरिक स्वास्थ्य को प्रभावित कर सकता है। लोग दूसरों की ट्रेंड हुई रील से अपनी वास्तविकता की तुलना करते हैं, जिससे असंतोष, हीनभावना और अवास्तविक अपेक्षाएं उत्पन्न होती हैं। रील के चक्कर में कई बार लोगों का ध्यान भी भटक जाता है, जिससे कोई दुर्घटना हो सकती है। …………………………… ये खबर भी पढ़िए- वृंदावन में कथावाचक इंद्रेश की बारात में हाथी-घोड़े, VIDEO:ठाकुरजी के साथ रस्में; पहली मुलाकात में DSP की बेटी को दिल बैठे थे वृंदावन के मशहूर कथावाचक इंद्रेश उपाध्याय शादी के बंधन में बंधने जा रहे हैं। 5 दिसंबर को राजस्थान के जयपुर में उनकी शादी होगी। बुधवार को वृंदावन में घुड़चढ़ी, कुआं पूजन जैसी तमाम रस्में निभाई गईं। आपके मन में सवाल उठ रहे होंगे कि आखिर उनकी दुल्हनिया कौन है? तो पढ़िए भास्कर पर पूरी खबर…


https://ift.tt/rYR65x0

🔗 Source:

Visit Original Article

📰 Curated by:

DNI News Live

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *