DniNews.Live

Fast. Fresh. Sharp. Relevant News

मां वाराही संस्थान का 6वां स्थापना दिवस:’सोशल मीडिया का महत्त्व’ विषय पर सेमिनार में वक्ताओं ने विचार रखे

लखनऊ के कैफ़ी आज़मी प्रेक्षागृह में रविवार को मां वाराही संस्थान का छठा स्थापना दिवस मनाया गया। इस अवसर पर मां वाराही संस्थान द्वारा ‘सोशल मीडिया का महत्त्व’ विषय पर एक विशेष सेमिनार का आयोजन किया गया, जिसमें वक्ताओं ने अपने विचार साझा किए। कार्यक्रम की टैगलाइन ‘6 साल बेमिसाल’ रही। कार्यक्रम में रिटायर्ड सीनियर आईएएस अनीश अंसारी मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। विशिष्ट अतिथियों में राज्य सरकार के अपर महाधिवक्ता प्रथम जयंत सिंह तोमर, राजद के प्रदेश अध्यक्ष अशोक सिंह, रिटायर्ड डीआईजी रंजीत सिंह और करनैलगंज नगर पालिका परिषद के पूर्व चेयरमैन शमीम अच्छन शामिल थे। पहले लोगों के पास कोई मंच नहीं था मुख्य अतिथि अनीश अंसारी ने सोशल मीडिया के सही उपयोग पर जोर देते हुए कहा कि जब इसका सही इस्तेमाल होता है, तो यह विचारों के आदान-प्रदान का सबसे सशक्त माध्यम बन जाता है। सेमिनार के मुख्य वक्ता भानु प्रताप सिंह ने कहा कि सोशल मीडिया आज का सबसे सकारात्मक मंच है। इसने आम आदमी को अपनी बात रखने की स्वतंत्रता दी है। उन्होंने बताया कि पहले लोगों के पास कहने को बहुत कुछ होता था, लेकिन कोई मंच नहीं था, सोशल मीडिया ने इस कमी को पूरा किया है। सोशल मीडिया के दुरुपयोग पर चिंता व्यक्त की अपर महाधिवक्ता जयंत सिंह तोमर ने सोशल मीडिया के दुरुपयोग पर चिंता व्यक्त करते हुए चेतावनी दी कि आज इसका उपयोग निजी स्वार्थों के लिए किया जा रहा है, जिससे फेक न्यूज़ फैलती है। उन्होंने कहा कि इसका बच्चों पर सबसे ज्यादा असर पड़ता हैं। कार्यक्रम को रिटायर्ड डीआईजी रंजीत सिंह और राजद प्रदेश अध्यक्ष अशोक सिंह ने भी संबोधित किया। कार्यक्रम का संचालन बृजेंद्र कुमार सिंह ने किया। समाज सेवा से जुड़े लोगों को सम्मानित किया गया अंत में, समाज सेवा, शिक्षा और विभिन्न अन्य क्षेत्रों में उल्लेखनीय योगदान देने वाली हस्तियों को मां वाराही स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर वसीम अहमद, डॉ. फरीद खान, डॉ. शकील अहमद, ज्वाला प्रसाद तिवारी, अजय प्रताप सिंह, राजेश कुमार सिंह (पप्पू सिंह), लवलेश सिंह, आलोक सिंह, मनोज सिंह, विष्णु वर्मा सहित सैकड़ों गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।


https://ift.tt/BpJ3XNr

🔗 Source:

Visit Original Article

📰 Curated by:

DNI News Live

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *