उत्तर प्रदेश के फतेहपुर जिले में एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है। हथगाँव थाना क्षेत्र के खुदैला गाँव में एक 21 वर्षीय युवक ने अपनी माँ द्वारा मोबाइल पर रील देखने से मना करने पर जहरीला पदार्थ खाकर आत्महत्या का प्रयास किया। जानकारी के अनुसार, खुदैला गाँव निवासी रमेश के पुत्र गुड्डू (21) को उसकी माँ ने मोबाइल पर रील देखने से रोका और बाज़ार जाने को कहा। इसी बात पर गुड्डू ने अपनी माँ से झगड़ा किया और फिर जहरीला पदार्थ खा लिया। कुछ समय बाद जब गुड्डू की हालत बिगड़ने लगी, तो परिजनों को इसकी जानकारी हुई। वे तुरंत उसे इलाज के लिए हथगाँव सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (CHC) ले गए। CHC में डॉक्टरों ने गुड्डू की गंभीर हालत को देखते हुए प्राथमिक उपचार के बाद उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया। सरकारी एंबुलेंस के ईएमटी राजेश और पायलट चरन सिंह उसे लेकर जिला अस्पताल पहुँचे। जिला अस्पताल में ड्यूटी पर मौजूद डॉक्टरों ने उसे भर्ती कर इलाज शुरू किया। हालांकि, कुछ समय बाद परिजन उसे शहर के किसी निजी अस्पताल में इलाज के लिए ले गए।
https://ift.tt/0JadBSy
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply