सुलतानपुर के धम्मौर थाने में 65 वर्षीय एक महिला ने अपनी बड़ी बेटी और एक अन्य व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज कराया है। महिला का आरोप है कि आरोपी व्यक्ति ने उनकी छोटी बेटी के साथ छेड़छाड़ की और परिवार को जान से मारने की धमकी दी। बड़ी बेटी पर भी इस घटना में शामिल होने और मां को धमकाने का आरोप है। पीड़िता धम्मौर थानाक्षेत्र के एक गांव की निवासी हैं। उन्होंने बताया कि उनकी बड़ी बेटी राजिया (काल्पनिक नाम) शादीशुदा है और अपने पति व ससुराल वालों से मुकदमेबाजी में उलझी रहती है। राजिया अक्सर घर पर अंजान व्यक्तियों को बुलाकर बैठाती है और मना करने पर झगड़ा करती है। 8 अक्टूबर को पीड़िता घर के बाहर बैठी थीं, तभी एक अंजान व्यक्ति हाथ में सिलेंडर और गैस चूल्हा लिए जबरदस्ती घर में घुसने लगा। पूछने पर उसने अपना नाम अखिलेश यादव, थाना धनपतगंज बताया और कहा कि उसे राजिया ने बुलाया है। अखिलेश यादव जबरन घर के अंदर घुस गया। आंगन में पीड़िता की बहू और छोटी बेटी मौजूद थीं। अखिलेश ने छोटी बेटी को गंदी नीयत से देखा और उसका हाथ पकड़कर कमरे के अंदर खींचने लगा, साथ ही दरवाजा बंद करने की कोशिश की। बहू के चिल्लाने और पीड़िता के बीच-बचाव करने पर अखिलेश ने उन्हें धक्का दिया, मारपीट की और गाली-गलौज भी की। घटना के बाद 112 नंबर पर पुलिस को सूचना दी गई। आसपास के लोगों को आता देख अखिलेश यादव मौके से भाग निकला। भागते समय उसने धमकी दी कि अगर थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई गई, तो वह प्रार्थिनी और उसके परिवार को जान से मार देगा। अखिलेश के जाने के बाद भी उसे लगातार फोन पर धमकियां मिल रही हैं। पीड़िता ने जब इस घटना की जानकारी अपनी बेटी राजिया को दी, तो राजिया ने विरोध करने से मना कर दिया। राजिया ने अपनी मां को धमकी दी कि अगर इस घटना का विरोध किया गया, तो वह उन्हें जान से मरवा देगी। इसके बाद 22 नवंबर को रात 9 बजे राजिया ने अपनी छोटी बहन को गाली देते हुए मारा-पीटा, जबकि वह 7 महीने की गर्भवती है।
https://ift.tt/zL9fWYw
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply