मऊ के सरायलखंसी थाना क्षेत्र में एक महिला और उसकी तीन वर्षीय बेटी मृत पाई गईं। प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, महिला ने पारिवारिक कलह से तंग आकर अपनी बेटी की कथित तौर पर हत्या करने के बाद फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है और मामले की जांच शुरू कर दी है। यह घटना सरायलखंसी थाना क्षेत्र के बबुआपुर पंडितपुरा मोहल्ले में हुई। मृतका की पहचान 25 वर्षीय रेखा चौहान, पत्नी राकेश चौहान के रूप में हुई है। उसकी तीन वर्षीय बेटी का नाम रितिका था। रेखा चौहान का मायका हलधरपुर थाना क्षेत्र के मानिकपुर गांव में था। रेखा और राकेश की शादी 2021 में हुई थी, यानी उन्हें शादी के चार साल हुए थे। बुधवार देर शाम करीब 7:30 बजे, पारिवारिक विवादों से परेशान होकर रेखा ने यह कदम उठाया। घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर भीड़ एकत्रित हो गई और पुलिस को सूचित किया गया। मामले पर जानकारी देते हुए सीओ सिटी अंजनी कुमार पांडे ने बताया कि शादी को चार साल हुए थे और महिला ने पारिवारिक कारणों से फांसी लगाकर आत्महत्या की है। उन्होंने यह भी बताया कि उसकी बेटी की मौत का कारण संदिग्ध है। दोनों मां-बेटी मृत अवस्था में पाई गई थीं। पोस्टमार्टम कराया जा रहा है।
https://ift.tt/0kpi3uS
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply