सीतापुर के हरगांव थाना क्षेत्र से एक सनसनीखेज हत्या का मामला सामने आया है। यहां परसेहरा शरीफपुर गांव में घरेलू विवाद ने खूनी रूप ले लिया, जहां बड़े भाई ने अपने बेटे के साथ मिलकर शराबी छोटे भाई की बेरहमी से हत्या कर दी। मां के सामने ही आरोपी ने बांके से गला काटकर छोटे भाई को मौत के घाट उतार दिया। जानकारी के अनुसार, मृतक की पहचान मनोज कुमार शराब का आदी है। बताया जा रहा है कि मनोज कुमार शराब के नशे में अक्सर घर में गाली-गलौज और मारपीट करता था। सोमवार शाम भी वह नशे की हालत में मां श्यामकली से गाली-गलौज कर रहा था, जिसका विरोध बड़े भाई गुड्डू उर्फ प्रमोद कुमार ने किया। इसी दौरान विवाद इतना बढ़ गया कि गुस्से में आकर गुड्डू ने अपने बेटे उपेंद्र के साथ मिलकर मनोज के गले पर धारदार हथियार से हमला कर दिया हमला कर दिया। जिससे उसकी मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी पिता-पुत्र मौके से फरार हो गए। घटना के वक्त मां श्यामकली वहां मौजूद थीं, जिनके सामने ही बेटे की हत्या कर दी गई, जिससे उनका रो-रोकर बुरा हाल है। बताया गया है कि मृतक मनोज कुमार दुराचार के एक मामले में करीब तीन माह पहले ही जेल से छूटकर आया था। इतना ही नहीं, चंद दिन पहले उसने शराब के नशे में मां पर भी बांके से हमला किया था, जिसमें वह किसी तरह बच गई थीं। गांव वालों के अनुसार, मनोज के व्यवहार से परिवार लंबे समय से परेशान था। घटना की सूचना मिलते ही अपर पुलिस अधीक्षक दुर्गेश सिंह और क्षेत्राधिकारी सदर नेहा त्रिपाठी सहित भारी पुलिस बल मौके पर पहुंचा। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है और घटना स्थल का गहन निरीक्षण किया। फरार आरोपियों की तलाश में पुलिस की टीमें दबिश दे रही हैं। इस संबंध में एएसपी दुर्गेश सिंह ने बताया कि तहरीर के आधार पर हत्या का मुकदमा दर्ज किया जा रहा है। आरोपियों को जल्द गिरफ्तार कर कड़ी कार्रवाई की जाएगी
https://ift.tt/6uVT4Aw
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply