महोबा। रोडवेज परिसर में बुधवार को रोडवेज कर्मचारी संयुक्त परिषद ने एक दिवसीय बैठक कर अपनी लंबित मांगों को लेकर जोरदार विरोध जताया। क्षेत्रीय मंत्री रामनरेश साहू के नेतृत्व में कर्मचारियों ने वेतन कटौती, संविदा कर्मियों के नियमितीकरण, डग्गामार वाहनों पर रोक और सुविधाओं के अभाव सहित कई मुद्दों पर नाराजगी व्यक्त की। कर्मचारियों ने साफ चेतावनी दी कि यदि मांगों पर जल्द कार्रवाई नहीं हुई, तो वे व्यापक आंदोलन करने को बाध्य होंगे। बैठक रोडवेज कर्मचारी संयुक्त परिषद के बैनर तले आयोजित की गई, जिसमें कर्मचारियों की लगातार बढ़ती समस्याओं और वर्षों से लंबित मांगों पर विस्तार से चर्चा की गई। बैठक की अध्यक्षता कर रहे क्षेत्रीय मंत्री रामनरेश साहू ने बताया कि शासन और निगम प्रबंधन से बार-बार अनुरोध के बावजूद अब तक किसी मांग पर ठोस निर्णय नहीं लिया गया। उन्होंने कहा कि समय पर वेतन न मिलना, वेतन कटौती, डग्गामार वाहनों का निर्बाध संचालन, संविदा कर्मियों का नियमितीकरण और सुविधाओं का अभाव जैसी समस्याएं गंभीर रूप लेती जा रही हैं। कई बार ज्ञापन देने के बावजूद स्थिति जस की तस है। उन्होंने यह भी कहा कि डग्गामार वाहनों के चलते रोडवेज को भारी आर्थिक नुकसान होता है, जिसका सीधा असर कर्मचारियों के हितों पर पड़ रहा है। बैठक में उपस्थित कर्मचारियों ने भी प्रबंधन की उदासीनता पर रोष जताया और कहा कि उनकी आवाज लगातार अनसुनी की जा रही है। परिषद ने स्पष्ट किया कि यह बैठक केंद्रीय प्रबंधन के निर्देश पर बुलाई गई है और यदि शासन ने जल्द सकारात्मक पहल नहीं की, तो कर्मचारी बड़े स्तर पर धरना-प्रदर्शन करने को मजबूर होंगे। कर्मचारियों ने कहा कि वे संगठन की मजबूती के साथ अपनी न्यायोचित मांगों के लिए संघर्ष जारी रखेंगे, जब तक कि समस्याओं का समाधान नहीं हो जाता।
https://ift.tt/JxrDliH
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply