महोबा में इफको टोकियो बीमा कंपनी द्वारा 40 हजार किसानों की फसल बीमा पॉलिसी रद्द किए जाने का मामला गरमा गया है। इस फैसले के विरोध में किसानों ने सदर तहसील में जोरदार प्रदर्शन किया। किसानों का आरोप है कि उनकी मांगें अनसुनी की जा रही हैं। किसानों का कहना है कि बीमा कंपनी ने बिना किसी पूर्व सूचना के उनकी पॉलिसी रद्द कर दी। उन्होंने लाखों रुपये का प्रीमियम जमा किया था, लेकिन अब उन्हें करोड़ों रुपये के बीमा क्लेम से वंचित किया जा रहा है। महोबा जिले के किसान इस अचानक हुए फैसले से परेशान और आक्रोशित हैं। बुंदेलखंड क्षेत्र के किसान पहले से ही प्राकृतिक आपदाओं का सामना कर रहे हैं। खरीफ फसलों का बीमा कराकर उन्होंने राहत की उम्मीद की थी, जो अब टूट गई है। प्रदर्शनकारी किसानों में राजू राजपूत और भान सिंह सहित अन्य किसानों ने बताया कि उन्होंने कर्ज लेकर बीमा कराया था। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि उनकी मांगें नहीं मानी गईं, तो वे बिना किसी संगठन के भी बड़ा आंदोलन करने को मजबूर होंगे।किसानों ने यह भी आरोप लगाया कि किसान हित की बात करने वाले संगठन इस मुद्दे पर उनके साथ मजबूती से खड़े नहीं हो रहे हैं, जिससे उनकी नाराजगी और बढ़ गई है।
https://ift.tt/t3m1cfg
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply