उत्तर प्रदेश के महोबा में पुलिस और एसओजी की संयुक्त टीम ने एक मुठभेड़ के बाद 25 हजार रुपए के इनामी गैंगस्टर घनश्याम उर्फ घंसू पाल को गिरफ्तार कर लिया। कबरई थाना क्षेत्र के धरौन गौशाला के पास हुई इस मुठभेड़ में बदमाश के पैर में गोली लगी है। उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। कबरई थाना प्रभारी सत्यवेंद्र सिंह भदौरिया को मुखबिर से सूचना मिली थी कि गैंगस्टर एक्ट में वांछित घनश्याम उर्फ घंसू पाल धरौन के जंगलों में छिपा है और किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने की फिराक में है। इस सूचना पर कबरई पुलिस और एसओजी प्रभारी शिव प्रताप सिंह की टीम ने इलाके की घेराबंदी शुरू की। पुलिस टीम जब गौशाला के पास पहुंची, तो जंगली रास्ते से एक संदिग्ध व्यक्ति आता दिखाई दिया। पुलिस द्वारा ललकारे जाने पर बदमाश ने खुद को घिरा देख पुलिस टीम पर जान से मारने की नीयत से फायरिंग कर दी। उसने भागते हुए भी पुलिस पर कई राउंड गोलियां चलाईं। आत्मरक्षा में कबरई थाना प्रभारी सत्यवेंद्र सिंह भदौरिया ने अपनी पिस्तौल से जवाबी फायरिंग की। पुलिस की गोली बदमाश घनश्याम के बाएं पैर में लगी, जिससे वह घायल होकर सड़क किनारे गिर पड़ा। पुलिस ने मौके से एक तमंचा, कारतूस और एक बैग बरामद किया है। पूछताछ में पकड़े गए बदमाश ने बताया कि वह गैंगस्टर एक्ट में वांछित था और महोबा से बाहर भागने के लिए पैसों का इंतजाम कर रहा था। उसके तीन साथी पहले ही जेल जा चुके हैं। इस बड़ी कामयाबी पर पुलिस अधीक्षक प्रबल प्रताप सिंह ने कबरई पुलिस और एसओजी टीम की पीठ थपथपाई है। फिलहाल, घायल बदमाश का इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है और फील्ड यूनिट साक्ष्य संकलन में जुटी है।
https://ift.tt/dcDMri9
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply