DniNews.Live

Fast. Fresh. Sharp. Relevant News

महोबा में समाधान दिवस से नदारद SDM पर भड़के कमिश्नर:बोले- कमिश्नर और DIG बैठे हैं…तुम बाहर घूम रहे हो, कौन सा SIR कर रहे हो?

महोबा में शनिवार को आयोजित समाधान दिवस के दौरान चित्रकूट धाम मंडल के कमिश्नर और डीआईजी पहुंचे। कमिश्नर और डीआईजी की एंट्री से प्रशासनिक अधिकारियों में हड़कंप मच गया। वहीं कमिश्नर ने समाधान दिवस से अनुपस्थित मिले एसडीएम को फटकार लगाई। जिसका वीडियो सामने आया। मामला कुलपहाड़ तहसील का है। कमिश्नर अजीत कुमार ने एसडीएम डॉ. प्रदीप कुमार को फटकार लगाते हुए कहा, समाधान दिवस में कमिश्नर और डीआईजी बैठे हैं और तुम बाहर घूम रहे हो। लोग यहां इंतजार कर रहे हैं, और तुम किस काम में लगे हो। कमिश्नर के तेवर देखकर एसडीएम सन्न रह गए। वहीं कमिश्नर ने कहा- तुम कौन सा SIR कर रहे हो। पढ़िए पूरा मामला… दरअसल, राज्य सरकार के निर्देश पर आम जनता की समस्याओं के निस्तारण के लिए समाधान दिवस आयोजित किया जाता है। शनिवार को जब कमिश्नर अजीत कुमार डीआईजी के साथ कुलपहाड़ तहसील पहुंचे, तो जनता की लंबी कतारें और हाथों में शिकायती पत्र देखकर वे हैरान रह गए। कमिश्नर के पहुंचने के बाद भी एसडीएम मौके से नदारद मिले। स्थिति पूछे जाने पर उन्होंने सफाई देनी शुरू की। जिस पर कमिश्नर भड़क उठे। जिस पर कमिश्नर ने एसडीएम डॉ. प्रदीप कुमार को जमकर फटकार लगाई। कमिश्नर ने उपस्थित अन्य अधीनस्थ अधिकारियों की अनुपस्थिति पर भी कड़ा रुख अपनाते हुए स्पष्टीकरण मांगा है। अनुपस्थित अधिकारियों से मांगा स्पष्टीकरण कमिश्नर अजीत कुमार ने बताया कि तहसील समाधान दिवस में ज्यादातर रेवेन्यू और पेंशन के मामले थे। रेवेन्यू के मामले में जाकर उसका निस्तारण कराएंगे। दिव्यांग पेंशन सम्बन्धित भी मामले थे। उनका पेंशन आ जाएगा। उसके साथ ही बेहतर काम करने वाले दो बीएलओ को सम्मानित किया गया। अधिकारियों को निर्देश दिए गए कि तहसील दिवस पर सम्बन्धित खासकर एसडीएम, एडीएम उपस्थित रहे। ताकि लोगों की शिकायतों को तत्काल सुना जा सकें। जिससे तत्काल उनका निस्तारण हो सकें। उपस्थित न रहने वाले अधिकारियों से स्पष्टीकरण मांगा है। वो अनुपस्थित क्यों रहें। 4 महीने पहले एसडीएम की तैनाती वहीं कुलपहाड़ तहसील में तैनात एसडीएम डॉ. प्रदीप कुमार लगभग 4 महीने पहले यहां तैनात हुए थे। इसके पहले चरखारी तहसील के एसडीएम रहे। जहां इनके द्वारा एक अवैध अतिक्रमण हटाने के दौरान बुल्डोजर महिलाओं के ऊपर चढ़ा देने की धमकी देने का वीडियो भी सामने आया था। ———————— ये भी पढ़ें… ‘सूदखोर के हाथों मरने से अच्छा खुद मर जाऊं’:कुशीनगर में शिक्षामित्र ने ट्रेन से कटकर जान दी, 4 पन्नों में लिखा दर्द ‘मैंने सूद पर कुछ पैसे लिए थे। कई गुना देने के बाद भी कर्ज खत्म ही नहीं हो रहा। सूदखोर मुझे एक बार पकड़कर मार चुका है और हमेशा जान से मारने की धमकी दिलवाता है। जान बचाने के लिए इधर-उधर भागता रहता हूं। मैं अब अपनी जिंदगी से हार चुका हूं…।’ ये दर्द कुशीनगर के शिक्षामित्र अश्विनी मिश्रा के हैं। उन्होंने बुधवार को पडरौना में ट्रेन के आगे कूदकर जान दे दी थी। मौत को गले लगाने के पहले उन्होंने 4 पन्ने की सुसाइड नोट भी लिखा। पढ़ें पूरी खबर…


https://ift.tt/NLuFEx0

🔗 Source:

Visit Original Article

📰 Curated by:

DNI News Live

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *