महोबा जिले की चरखारी तहसील के गुढ़ा गांव में शनिवार को एक 75 वर्षीय वृद्ध की हत्या कर दी गई। लालदीवान पुत्र जोधावर का शव गांव के पास खेत में बने उनके मकान में मिला। प्रथम दृष्टया उन्हें पत्थर से कुचलकर मारा गया है। जानकारी के अनुसार, लालदीवान खेत के पास बने अपने मकान में अकेले रहते थे। सुबह जब उनके बड़े पुत्र हरनारायण उन्हें खाना देने पहुंचे, तो मकान में कोई हलचल नहीं दिखी। अंदर जाने पर उन्होंने अपने पिता का खून से लथपथ शव देखा। शव पर पत्थर से कुचलने के गंभीर निशान थे, जिससे हत्या की पुष्टि हुई। सूचना मिलने पर पुलिस और फोरेंसिक टीम मौके पर पहुंची और जांच शुरू की। इस घटना से गांव में हड़कंप मच गया है। मृतक लालदीवान के दो पुत्र हरनारायण और भगवाली हैं। परिवार में मातम का माहौल है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। फिलहाल, मृत्यु के स्पष्ट कारणों का पता नहीं चल पाया है। पुलिस अधिकारियों के अनुसार, फोरेंसिक और पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही स्थिति साफ हो पाएगी। पुलिस मामले की गंभीरता से जांच कर रही है।
https://ift.tt/Wwb8pva
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply