महोबा शहर के भटीपुरा चौकी क्षेत्र स्थित चंद्रिका चौराहे पर दिनदहाड़े एक महिला दुकानदार से छिनैती की वारदात हुई। बाइक सवार दो बदमाशों ने ग्राहक बनकर महिला दुकानदार दीपना शुक्ला का सोने का मंगलसूत्र छीन लिया। बदमाशों ने महिला के कान की झुमकियां भी छीनने का प्रयास किया, जिस पर पीड़िता ने शोर मचा दिया। इसके बाद आरोपी अपनी बाइक पर बैठकर मौके से फरार हो गए। यह पूरी घटना पास लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है, जिसमें बदमाशों के चेहरे स्पष्ट दिख रहे हैं। शहर कोतवाली क्षेत्र के भटीपुरा निवासी महेंद्र कुमार शुक्ला की पत्नी दीपना अपने घर में ही जनरल स्टोर चलाती हैं। गुरुवार दोपहर हुई इस घटना में, पहले एक अधेड़ व्यक्ति ग्राहक बनकर दुकान पर आया और दीपना को बातों में उलझाए रखा। इसी दौरान उसका दूसरा साथी अचानक दुकान में घुसा और दीपना के गले से सोने का मंगलसूत्र झपट्टा मारकर छीन लिया। उसने कान की झुमकियां भी छीनने का प्रयास किया, लेकिन महिला के चिल्लाने पर दोनों बदमाश अपनी पहले से खड़ी बाइक पर बैठकर भाग गए। घटना के बाद पीड़िता दीपना शुक्ला और उनके पति महेंद्र शुक्ला ने थाने में लिखित तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की। हालांकि, तीन दिन बीत जाने के बाद भी पुलिस ने इस मामले में न तो एफआईआर दर्ज की है और न ही कोई जांच शुरू की है। सीसीटीवी फुटेज में बदमाशों के चेहरे साफ दिखाई देने के बावजूद पुलिस की इस निष्क्रियता से स्थानीय लोगों में नाराजगी है। स्थानीय लोगों का कहना है कि पुलिस की लापरवाही के कारण अपराधियों के हौसले बढ़ रहे हैं। दिनदहाड़े हुई इस वारदात से क्षेत्र में असुरक्षा का माहौल है और दुकानदार खुद को असुरक्षित महसूस कर रहे हैं। पीड़िता के परिवार ने उच्च अधिकारियों से जल्द से जल्द कार्रवाई और बदमाशों की गिरफ्तारी की मांग की है। शहरवासी भी पुलिस प्रशासन से सुरक्षा व्यवस्था को लेकर सख्त कदम उठाने की उम्मीद जता रहे हैं।
https://ift.tt/QvtLIOo
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply