महोबा के रायकोट मोहल्ले में मकान के छज्जे को लेकर हुए विवाद में दो पड़ोसी पक्षों के बीच जमकर मारपीट हुई। इस हिंसक झड़प में कुल 12 लोग घायल हो गए। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। यह घटना महोबा शहर कोतवाली क्षेत्र के रायकोट मोहल्ले में हुई। 65 वर्षीय सरजू अहिरवार के पुत्र 38 वर्षीय प्रेमचंद अपने मकान की दीवार का निर्माण करा रहे थे। इसी दौरान पड़ोसी भवानीदीन अहिरवार के मकान का छज्जा निर्माण कार्य में बाधा बन रहा था, जिस पर आपत्ति जताने के बाद दोनों पक्षों में कहासुनी शुरू हो गई। देखते ही देखते विवाद ने उग्र रूप ले लिया। आरोप है कि भवानीदीन अहिरवार के पुत्र ब्रजेश, लालू, बीरू और कमलेश सहित अन्य लोग छत पर चढ़ गए और वहां से ईंट-पत्थर फेंकने लगे। इसके बाद दोनों पक्ष आमने-सामने आ गए और लाठी-डंडों, लोहे की रॉड तथा पत्थरों से एक-दूसरे पर हमला कर दिया। इस मारपीट में कुल 12 लोग घायल हुए हैं। एक पक्ष से सात और दूसरे पक्ष से पांच लोग घायल हुए। भवानीदीन के पक्ष से पांच लोग घायल बताए जा रहे हैं, जबकि सरजू अहिरवार के पक्ष से सरजू, उनके पुत्र संतोष, प्रेमचंद, दयाशंकर, प्रभुदयाल और रेखा व सुमन घायल हुए हैं। घटना का लगभग 50 सेकंड का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति को नियंत्रित किया। सभी घायलों को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। दोनों पक्षों ने शहर कोतवाली में एक-दूसरे के खिलाफ तहरीर दी है। पुलिस ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है और वीडियो फुटेज के आधार पर आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
https://ift.tt/pFNQJAU
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply