महोबा शहर के अंबेडकर पार्क में विश्व विकलांग दिवस के अवसर पर एक बड़ा आयोजन किया गया। इसमें देशभर के विभिन्न दिव्यांग संगठनों ने एकजुट होकर दिव्यांग महागठबंधन का गठन किया और सरकार से 27 सूत्रीय मांगों पर शीघ्र कार्रवाई की अपील की। इस कार्यक्रम में दिव्यांग महागठबंधन के महासचिव और राष्ट्रीय दिव्यांग पार्टी के अध्यक्ष वीरेंद्र कुमार मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए। दिव्यांगजनों ने अपनी लंबित मांगों को लेकर सरकार से तत्काल ध्यान देने का आग्रह किया। दिव्यांग संगठनों का कहना है कि वे पिछले एक वर्ष से लगातार अपनी मांगों के लिए संघर्ष कर रहे हैं, लेकिन सरकार ने उनकी आवाज नहीं सुनी। कई बार ज्ञापन देने के बावजूद समस्याओं के समाधान के लिए कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया, जिससे निराश होकर सभी संगठनों को एक मंच पर आना पड़ा। प्रतिनिधियों ने आरोप लगाया कि उन्हें केवल चुनाव के समय वोट बैंक समझा जाता है। सरकार पेंशन में मामूली बढ़ोतरी कर अपनी जिम्मेदारी निभाने का दावा करती है, जबकि बढ़ती महंगाई के कारण दिव्यांगजन भी कठिन परिस्थितियों का सामना कर रहे हैं। दिव्यांग कल्याण समिति उत्तर प्रदेश के प्रांतीय अध्यक्ष मुकेश भारती ने मुख्यमंत्री को संबोधित एक ज्ञापन सौंपा। इसमें प्रमुख मांगें शामिल थीं: दिव्यांग आरक्षण को 3% से बढ़ाकर 10% करना, विकलांग, विधवा और वृद्ध पेंशन को बढ़ाकर 5000 रुपए मासिक करना, तथा दिव्यांगों को 1 लाख के बजाय ब्याज मुक्त 2 लाख रुपए का ऋण देना। अन्य मांगों में रेलवे पास जंक्शन स्तर से जारी करने का आदेश, विधवाओं को ब्याज रहित ऋण उपलब्ध कराना, स्टेशन पर ट्रेन पहुंचने से पहले दिव्यांग डिब्बे की घोषणा अनिवार्य करना, दिव्यांग कल्याण समिति कार्यालय और आश्रम हेतु भूमि उपलब्ध कराना, दिव्यांग एवं विधवाओं के आयुष्मान और अंत्योदय कार्ड बनवाना, तथा बिजली-पानी बिल माफ करना शामिल है। दिव्यांग संगठनों ने चेतावनी दी कि यदि सरकार ने उनकी मांगों पर जल्द विचार नहीं किया तो आंदोलन को और व्यापक रूप दिया जाएगा। कार्यक्रम के दौरान बड़ी संख्या में दिव्यांगजन उपस्थित रहे और अपने न्याय एवं अधिकारों के लिए आवाज उठाई।
https://ift.tt/FbDELVq
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply