महोबा के लाड़पुर गांव में विद्युत विभाग की टीम और ग्रामीण उपभोक्ताओं के बीच विवाद हो गया। बिजली का बकाया बिल जमा न करने पर कनेक्शन काटने गई टीम पर ग्रामीण महिलाओं ने लाठी-डंडों से हमला कर दिया। इस घटना में 10 सदस्यीय विद्युत टीम को घेरकर मारपीट की गई। यह घटना कुलपहाड़ कोतवाली क्षेत्र के लाड़पुर गांव में हुई, जहां बिजली विभाग की टीम ‘बिजली बिल राहत योजना’ के तहत कैंप आयोजित कर रही थी। टीम ग्रामीणों को बकाया बिल जमा करने और योजना का लाभ लेने के लिए प्रेरित कर रही थी। इसी दौरान, उपभोक्ता जयपाल राजपूत का 3,38,476 रुपए का बकाया बिल जमा न होने पर उनका कनेक्शन काट दिया गया। विद्युत विभाग के अनुसार, कनेक्शन काटे जाने के बाद जयपाल, चंद्र प्रकाश पाल और अन्य महिलाएं लाठी-डंडे लेकर मौके पर पहुंचीं और टीम के साथ मारपीट शुरू कर दी। इस दौरान विभागीय अवर अभियंता का मोबाइल भी छीनकर फेंक दिया गया। विभागीय कर्मियों ने डायल 112 पर सूचना दी, जिसके बाद आरोपी मौके से फरार हो गए। कुलपहाड़ विद्युत उपकेंद्र के अवर अभियंता गोपाल कुमार के नेतृत्व में यह टीम मौके पर पहुंची थी। दूसरी ओर, ग्रामीण महिलाओं ने बिजली विभाग की टीम पर गंभीर आरोप लगाए हैं। उनका कहना है कि जब बिजली कर्मी चेकिंग के लिए घरों में पहुंचे, तब कोई पुरुष सदस्य घर पर मौजूद नहीं था। महिलाओं का आरोप है कि टीम के सदस्यों ने घरों में घुसने की कोशिश की और 2000 रुपए की रिश्वत मांगी। रिश्वत न देने पर उन्होंने कनेक्शन काट दिए, जिससे घरों में अंधेरा छा गया। महिलाओं के अनुसार, अवैध वसूली और अभद्रता का विरोध करने पर विवाद बढ़ गया और हाथापाई हुई। इस घटना का एक वीडियो वायरल हो रहा है। दोनों पक्षों ने कुलपहाड़ कोतवाली में एक-दूसरे के खिलाफ तहरीर दी है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
https://ift.tt/Ms6pzAv
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply