महोबा जिले के कुलपहाड़ तहसील अंतर्गत रगौलिया बुजुर्ग गांव में खेत में सिंचाई कर रहे एक किसान की अचानक तबीयत बिगड़ गई। उन्हें अचेत अवस्था में जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। परिजनों ने अत्यधिक ठंड को किसान की मौत का कारण बताया है। जानकारी के अनुसार, 60 वर्षीय किसान करोड़ीलाल अपने खेत में सिंचाई का काम कर रहे थे। इसी दौरान वह अचानक अचेत होकर गिर पड़े। पास के खेतों में काम कर रहे अन्य किसानों ने उन्हें देखा और तत्काल परिजनों को सूचना दी। सूचना मिलते ही परिजन मौके पर पहुंचे और करोड़ीलाल को तुरंत जिला अस्पताल ले गए। डॉक्टरों ने उपचार शुरू किया, लेकिन उनकी हालत बिगड़ती चली गई और कुछ ही देर बाद डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। किसान की मौत की खबर से परिवार में मातम छा गया। मृतक के भतीजे सुनील ने बताया कि उनके चाचा खेत में पानी लगा रहे थे और अत्यधिक ठंड के कारण ही उनकी तबीयत खराब हुई थी। घटना की सूचना पर पुलिस भी जिला अस्पताल पहुंची। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भरा और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस का कहना है कि मौत के वास्तविक कारणों का पता पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही चलेगा। फिलहाल, मामले में आगे की विधिक कार्रवाई की जा रही है। गौरतलब है कि इन दिनों कड़ाके की ठंड पड़ रही है, जिससे खुले खेतों में काम करने वाले किसानों और मजदूरों को विशेष परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
https://ift.tt/zQdmZHu
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply