महोबा जिले में एक किसान को सांप के जोड़े ने डस लिया। घटना अजनर थाना क्षेत्र के अरघट मऊ गांव में हुई। खेत की सिंचाई के दौरान हुए इस हमले के बाद ग्रामीणों ने सांपों को मार डाला। परिजन घायल किसान के साथ मृत सांपों को एक डिब्बे में लेकर जिला अस्पताल पहुंचे, जहां इसे देखकर लोग हैरान रह गए। किसान की हालत फिलहाल नाजुक बनी हुई है। यह घटना 35 वर्षीय किसान नरेंद्र चतुर्वेदी के साथ हुई। वे अपने खेत की सिंचाई कर रहे थे, तभी उनका पैर घास में छिपे एक काले नाग-नागिन के जोड़े पर पड़ गया। पैर पड़ते ही दोनों सांपों ने बारी-बारी से नरेंद्र के पैर पर हमला कर उन्हें डस लिया। जहर फैलने से नरेंद्र वहीं जमीन पर गिरकर तड़पने लगे। आसपास मौजूद साथी किसानों और परिजनों ने तुरंत एकजुट होकर लाठी-डंडों से उस नाग-नागिन के जोड़े को पीट-पीटकर मार डाला। इसके बाद, नरेंद्र को इलाज के लिए जिला अस्पताल ले जाया गया। अस्पताल पहुंचने पर परिजनों ने मृत सांपों को डॉक्टरों को दिखाया, जिससे वहां मौजूद मेडिकल स्टाफ और अन्य लोग आश्चर्यचकित रह गए। यह दृश्य अस्पताल परिसर में चर्चा का विषय बन गया। किसान के भाई अजय चतुर्वेदी ने बताया कि सांपों को अस्पताल लाने का मकसद अंधविश्वास नहीं था। उनका मानना था कि यदि डॉक्टर सांप की प्रजाति देख लेंगे, तो इलाज में आसानी होगी और सही एंटी-वेनम दिया जा सकेगा। फिलहाल, नरेंद्र के शरीर में जहर फैलने के कारण उनकी हालत गंभीर बनी हुई है। उनका इलाज जिला अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में चल रहा है।
https://ift.tt/ZCxpOLW
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply