महोबा में कड़ाके की ठंड और घने कोहरे ने जनजीवन को बुरी तरह प्रभावित किया है। बीते कई दिनों से जारी शीतलहर और घने कोहरे के कारण सुबह और रात के समय शहर सफेद चादर में लिपटा रहता है, जिससे दृश्यता बेहद कम हो गई है। इसका असर कानपुर-सागर, झांसी-मिर्जापुर और मिर्जापुर-कानपुर राष्ट्रीय राजमार्गों पर भी दिख रहा है, जहां वाहनों की रफ्तार धीमी पड़ गई है। घने कोहरे के कारण स्कूली वाहन, ट्रक, बसें और एम्बुलेंस सड़कों पर धीमी गति से चल रहे हैं। वाहन चालक पीली और पार्किंग लाइट जलाकर सावधानी बरत रहे हैं। ठंड और कोहरे से राहगीर तथा मुसाफिर भी परेशान हैं, जो ठंड से बचने के लिए अलाव और रैन बसेरों का सहारा ले रहे हैं। महोबा में बढ़ती ठंड के मद्देनजर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर जिला प्रशासन सक्रिय हो गया है। जिलाधिकारी गजल भारद्वाज की देखरेख में नगर पालिका परिषद ने आम नागरिकों और यात्रियों के लिए व्यापक राहत इंतजाम किए हैं। शहर के प्राइवेट बस स्टैंड, रोडवेज बस स्टॉप, आल्हा चौक स्थित अंबेडकर पार्क और रेलवे स्टेशन पर रैन बसेरे स्थापित किए गए हैं। इन रैन बसेरों में यात्री सुरक्षित रुककर ठंड से बचाव कर रहे हैं। इसके अतिरिक्त, गरीब और जरूरतमंद लोगों को कंबल वितरित किए जा रहे हैं। प्रमुख चौराहों और सार्वजनिक स्थलों पर अलाव की व्यवस्था भी की गई है, जिससे लोग ठंड से राहत पा रहे हैं। मुसाफिरों ने बताया कि इन सरकारी इंतजामों के अभाव में उन्हें होटलों में रुकने के लिए अतिरिक्त खर्च करना पड़ता। इस प्रकार, महोबा में ठंड और कोहरे ने जनजीवन को प्रभावित किया है, लेकिन जिला प्रशासन और नगर पालिका परिषद के राहत कार्यों से आम लोगों और यात्रियों को इस भीषण ठंड में काफी मदद मिल रही है।
https://ift.tt/JznlmS7
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply