महोबा पुलिस लाइन में जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक की अध्यक्षता में यातायात माह नवंबर का समापन हुआ। इस दौरान पूरे माह चले अभियान में 62 हजार चालान किए गए, जिससे सड़क हादसों में कमी दर्ज की गई है। अभियान में स्कूलों, समाजसेवियों और पुलिस टीम ने सक्रिय भागीदारी निभाई। रिजर्व पुलिस लाइन महोबा में आयोजित समापन समारोह में जिलाधिकारी गजल भारद्वाज और पुलिस अधीक्षक प्रबल प्रताप सिंह मौजूद रहे। इसमें जनपदीय पुलिस, प्रशासनिक अधिकारी, समाजसेवी, शिक्षक, जनप्रतिनिधि और बड़ी संख्या में स्कूली बच्चों ने भाग लिया। कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य सड़क सुरक्षा और यातायात नियमों के पालन के प्रति जागरूकता बढ़ाना था। पुलिस अधीक्षक प्रबल प्रताप सिंह ने बताया कि जिले के 100 स्कूलों में आयोजित कार्यक्रमों, चौराहों पर नुक्कड़ नाटकों और हेलमेट वितरण अभियान के कारण सड़क दुर्घटनाओं में कमी आई है। उन्होंने यह भी बताया कि पिछले वर्ष की तुलना में इस बार एक्सीडेंटल डेथ की संख्या कम हुई है। जीजीआईसी और ज्ञानस्थली पब्लिक स्कूल के बच्चों ने नुक्कड़ नाटकों के जरिए यातायात नियमों का महत्व समझाया। जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक ने ‘गोल्डन आवर’ के महत्व पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि दुर्घटना के तुरंत बाद घायल व्यक्ति को समय पर उपचार मिलने से कई जानें बचाई जा सकती हैं। अधिकारियों ने यह भी स्पष्ट किया कि यातायात नियमों का पालन केवल कानूनी बाध्यता नहीं, बल्कि अपनी और परिवार की सुरक्षा का संकल्प है। माह भर चले इस अभियान में हेलमेट वितरण, अतिक्रमण हटाना, विद्यालयों और कॉलेजों में जागरूकता कार्यक्रम, प्रमुख चौराहों पर वाहन चेकिंग और प्रवर्तन कार्रवाई जैसी गतिविधियां शामिल रहीं। उत्कृष्ट कार्य करने वाले स्कूली बच्चों, समाजसेवियों और यातायात पुलिस टीम को प्रशस्ति-पत्र देकर सम्मानित किया गया।
https://ift.tt/uLJnpqZ
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply