महोबा में महोबकंठ थाना पुलिस और खाद्य सुरक्षा विभाग ने संयुक्त कार्रवाई की। इस दौरान अवैध गुटखा और सुपारी का एक बड़ा जखीरा बरामद किया गया। पुलिस ने आरोपी मयंक यादव को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। यह कार्रवाई महोबकंठ थाना क्षेत्र में हुई। पनवाड़ी थाना क्षेत्र के पाठकपुर मोहल्ले का निवासी मयंक यादव एक पिकअप लोडर कार से अवैध सुपर किंग सुगंधित सुपारी और गुटखा ले जा रहा था। भूरा टूड़र मोड़ के पास चेकिंग के दौरान उसे पकड़ा गया। उसके पास से लगभग 12 लाख रुपए मूल्य का गुटखा बरामद हुआ। गिरफ्तार आरोपी मयंक यादव के खिलाफ महोबकंठ थाने में संबंधित धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज किया गया। आवश्यक कार्रवाई के बाद उसे न्यायालय में पेश किया गया। पुलिस और खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम ने घटना में प्रयुक्त वाहन को भी सीज कर दिया है। पुलिस अब इस मामले में चार अन्य वांछित अभियुक्तों महेंद्र राजपूत, जाहर यादव, नरेंद्र गुप्ता और संतोष साहू की तलाश कर रही है। इस कार्रवाई में वरिष्ठ उपनिरीक्षक कन्हैयालाल यादव, महिला उपनिरीक्षक दीक्षा, हेड कांस्टेबल रतन सिंह, कांस्टेबल नितिन कुमार और खाद्य सुरक्षा अधिकारी मनोज कुमार शामिल रहे। पुलिस अधीक्षक महोबा, श्री प्रबल प्रताप सिंह ने बताया कि अवैध गुटखा, सुपारी और तंबाकू उत्पादों के परिवहन एवं निष्कर्षण में शामिल व्यक्तियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
https://ift.tt/xrpOabc
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply