DniNews.Live

Fast. Fresh. Sharp. Relevant News

महोबा पुलिस सीसीटीएनएस रैंकिंग में अव्वल:लगातार छठवीं बार मिला पहला स्थान, एसपी सहित टीम सम्मानित

महोबा पुलिस ने सीसीटीएनएस (Crime and Criminal Tracking Network Systems) योजना की प्रदेश स्तरीय रैंकिंग में लगातार छठवीं बार पहला स्थान हासिल किया है। उत्तर प्रदेश के मुख्यालय तकनीकी सेवाएं द्वारा अक्टूबर 2025 के आंकड़ों के आधार पर जारी इस रैंकिंग में महोबा पुलिस ने 100 अंक प्राप्त किए हैं। इस उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए अपर पुलिस महानिदेशकनवीन अरोरा ने पुलिस अधीक्षक महोबा प्रबल प्रताप सिंह को सम्मानित किया। उनके साथ अपर पुलिस अधीक्षक महोबा, वंदना सिंह और सीसीटीएनएस डिस्ट्रिक्ट कोऑर्डिनेटर कंप्यूटर ऑपरेटर ग्रेड-बी, रहमान रशीद को भी प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया। मुख्यालय ने टीमवर्क, उत्तरदायित्व और विभाग की प्रतिष्ठा बढ़ाने के प्रयासों की सराहना की। भविष्य में भी इसी समर्पण और प्रतिबद्धता के साथ कार्य जारी रखने की अपेक्षा व्यक्त की गई है। सीसीटीएनएस एक एकीकृत ऑनलाइन प्रणाली है। इसके तहत अपराध रिपोर्ट, विवेचना की अद्यतन स्थिति, आरोपियों की गिरफ्तारी, केस डायरी और चालान प्रस्तुत करने तक की सभी आवश्यक कार्यवाही ऑनलाइन दर्ज की जाती है। यह प्रणाली पारदर्शी, तीव्र और प्रभावी पुलिस कार्यप्रणाली का आधार है। महोबा जनपद को इन सभी पोर्टलों पर श्रेष्ठ फीडिंग, समयबद्ध अपलोडिंग और सतत मॉनिटरिंग के आधार पर लगातार छठवीं बार पहला स्थान प्राप्त हुआ। इन प्रमुख पोर्टलों में सीसीटीएनएस पोर्टल के IIF फॉर्म्स, ट्रेनिंग सर्टिफिकेट पोर्टल, परेड पोर्टल, फील्ड यूनिट पोर्टल, पीजी पोर्टल, फुट पेट्रोलिंग पोर्टल, CRIMAC पोर्टल, ICJS पोर्टल, क्राइम एनालिटिकल पोर्टल और NAFIS पोर्टल शामिल हैं। पुलिस अधीक्षक महोबा और अपर पुलिस अधीक्षक महोबा के कुशल नेतृत्व में यह उपलब्धि जनपद पुलिस की तकनीकी दक्षता, अनुशासन और त्वरित निस्तारण की प्रतिबद्धता को दर्शाती है।


https://ift.tt/koJhKLC

🔗 Source:

Visit Original Article

📰 Curated by:

DNI News Live

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *