DniNews.Live

Fast. Fresh. Sharp. Relevant News

महोबा पुलिस में बड़ा फेरबदल:तीन थाना प्रभारियों समेत कई शाखा प्रमुखों के दायित्व बदले

महोबा जनपद में कानून व्यवस्था को सुदृढ़ बनाने और जनहित को प्राथमिकता देने के उद्देश्य से पुलिस अधीक्षक प्रबल प्रताप सिंह ने पुलिस महकमे में व्यापक फेरबदल किया है। पुलिस स्थापना बोर्ड की बैठक के बाद जारी आदेश में तीन थाना प्रभारियों और दो प्रमुख शाखाओं के प्रभारियों के दायित्व बदले गए हैं। इसके अतिरिक्त, साइबर थाना प्रभारी को हटाकर पुलिस लाइन भेजा गया है, जबकि चौकी प्रभारियों, हेड कांस्टेबल और कांस्टेबल स्तर पर भी तबादले किए गए हैं। जारी आदेश के अनुसार, निरीक्षक गुलाब त्रिपाठी को प्रभारी रिट सेल से हटाकर साइबर थाना प्रभारी की जिम्मेदारी सौंपी गई है। पनवाड़ी थाना में क्राइम इंस्पेक्टर रहे निरीक्षक बलवान सिंह को खरेला थाना प्रभारी बनाया गया है। शहर की बजरिया चौकी प्रभारी रहे उपनिरीक्षक सुभाष चंद्र को अजनर थाना प्रभारी की कमान दी गई है। अजनर थाना प्रभारी रहे निरीक्षक सत्यपाल सिंह को अब डीसीआरबी का प्रभारी बनाया गया है, जबकि डीसीआरबी प्रभारी निरीक्षक राधेश्याम वर्मा को रिट सेल प्रभारी की जिम्मेदारी दी गई है। साइबर थाना प्रभारी रहे निरीक्षक आशीष कुमार भदौरिया को पद से हटाकर पुलिस लाइन भेजा गया है। खरेला थाना प्रभारी रही उपनिरीक्षक सुषमा चौधरी को शहर कोतवाली स्थानांतरित किया गया है। श्रीनगर थाना प्रभारी रहे उपनिरीक्षक नरेश चंद्र निगम को शहर की बजरिया चौकी का प्रभारी बनाया गया है। चरखारी कोतवाली की रिवई चौकी प्रभारी एसआई अनूप कुमार पांडे को थाना कबरई भेजा गया है, जबकि थाना कबरई में तैनात एसआई मलखान सिंह को रिवई चौकी प्रभारी बनाया गया है। खन्ना थाना की गयौड़ी चौकी प्रभारी एसआई अनुरुद्ध प्रताप सिंह को कबरई थाने में वरिष्ठ उपनिरीक्षक के पद पर तैनात किया गया है। इसके अतिरिक्त, पुलिस लाइन से एसआई प्रशांत दीक्षित को थाना श्रीनगर, थाना खन्ना में तैनात रहे उपनिरीक्षक हर्षित मिश्रा को शहर कोतवाली तथा पुलिस लाइन से एसआई रोहित कुमार को थाना महोबकंठ भेजा गया है। इन तबादलों के साथ ही 13 हेड कांस्टेबलों और 18 कांस्टेबलों के कार्यक्षेत्रों में भी बदलाव किया गया है। पुलिस अधीक्षक प्रबल प्रताप सिंह ने बताया कि यह फेरबदल कार्यक्षमता बढ़ाने और जिले में बेहतर कानून व्यवस्था सुनिश्चित करने के उद्देश्य से किया गया है।


https://ift.tt/d7QERL6

🔗 Source:

Visit Original Article

📰 Curated by:

DNI News Live

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *