महोबा पुलिस के लिए वर्ष 2025 अपराध नियंत्रण और जनविश्वास के धरातल पर उपलब्धियों भरा रहा। पुलिस अधीक्षक प्रबल प्रताप सिंह के नेतृत्व और अपर पुलिस अधीक्षक वंदना सिंह के पर्यवेक्षण में जनपद पुलिस ने कानून-व्यवस्था को सुदृढ़ करते हुए अपराधियों पर चौतरफा प्रहार किया। इस दौरान पुलिस ने न केवल अपराधियों को सलाखों के पीछे भेजा, बल्कि तकनीकी पुलिसिंग और जनसुनवाई में प्रदेश स्तर पर शीर्ष स्थान प्राप्त किया। प्रभावी जनसुनवाई प्रणाली के माध्यम से पीड़ितों की समस्याओं का गुणवत्तापूर्ण निस्तारण सुनिश्चित किया गया। इसके परिणामस्वरूप, वर्ष 2025 के दौरान कुल आठ महीनों तक महोबा पुलिस सीसीटीएनएस (CCTNS) पोर्टल पर प्रदेश में प्रथम स्थान पर रही। साथ ही, आईजीआरएस (IGRS) पोर्टल पर भी जनसमस्याओं के निस्तारण में जिले ने प्रथम स्थान प्राप्त कर अपनी उत्कृष्ट कार्यप्रणाली का प्रदर्शन किया। शातिर अपराधियों के विरुद्ध चलाए गए अभियानों में पुलिस और बदमाशों के बीच कुल 12 मुठभेड़ हुईं। इन मुठभेड़ों में 27 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया, जिनमें 25-25 हजार रुपये के पांच इनामी अपराधी भी शामिल थे। आर्थिक अपराधों पर कड़ा रुख अपनाते हुए प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना फर्जीवाड़े में 60 और फर्जी रॉयल्टी प्रकरण में 20 अभियुक्तों को जेल भेजा गया। गैंगस्टर एक्ट के तहत 43 अभियुक्तों पर कार्रवाई की गई, और धारा 14(1) के तहत अपराधियों की 1 करोड़ 50 लाख रुपये से अधिक की अवैध संपत्ति जब्त की गई। पुलिस की सशक्त विवेचना और प्रभावी पैरवी के चलते न्यायालयों से रिकॉर्ड 315 अभियुक्तों को दोषसिद्ध कराया गया। इनमें छह अभियुक्तों को आजीवन कारावास, सात को 20 वर्ष और अन्य को विभिन्न अवधियों की कड़ी सजा दिलाई गई। अवैध नशे और शस्त्रों के विरुद्ध कार्रवाई में 12 हजार लीटर से अधिक शराब और 262 अवैध असलहे बरामद किए गए। तकनीकी अपराधों पर अंकुश लगाते हुए साइबर सेल ने पीड़ितों के खातों से ठगे गए 32 लाख रुपये सफलतापूर्वक वापस कराए। सर्विलांस टीम ने 1.03 करोड़ रुपये कीमत के 368 गुमशुदा मोबाइल बरामद कर उनके स्वामियों को सौंपे। महिला सुरक्षा के लिए संचालित ‘मिशन शक्ति’ अभियान के तहत 34 विधिक मामलों का निस्तारण किया गया, जबकि परिवार परामर्श केंद्र ने आपसी विवादों को सुलझाकर 67 परिवारों को टूटने से बचाया।
https://ift.tt/ewJ9062
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply