महोबा जनपद के श्रीनगर थाना परिसर में पूछताछ के दौरान एक अधेड़ महिला की अचानक मौत हो गई। महिला अपनी बहू के साथ दो पक्षों के बीच हुए विवाद के सिलसिले में थाने बुलाई गई थी। इस घटना से पुलिस प्रशासन में हड़कंप मच गया है, जबकि परिजनों ने पुलिस पर लापरवाही और आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई न करने का आरोप लगाया है। यह मामला श्रीनगर थाना क्षेत्र के ननौरा गांव से जुड़ा है। ननौरा निवासी उमा कुशवाहा ने बताया कि तीन दिन पहले उनके चाचा ससुर के लड़कों, बेटू कुशवाहा और अतुल कुशवाहा ने उनकी बेटियों की पिटाई की थी। इसी विवाद की शिकायत थाने में दर्ज कराई गई थी, जिसके बाद पुलिस ने दोनों पक्षों को पूछताछ के लिए बुलाया था। मृतक महिला और उसकी बहू करीब चार घंटे तक थाने में बैठी रहीं। परिजनों का आरोप है कि जब उन्होंने कार्रवाई की मांग की, तो थाने में मौजूद दरोगा और महिला पुलिसकर्मी ने उनकी सुनवाई से इनकार कर दिया। शाम के समय आरोपी भी थाने पहुंचे और महिला की नातिन को लेकर आपत्तिजनक टिप्पणी की, जिसे महिला बर्दाश्त नहीं कर सकी। आपत्तिजनक टिप्पणी के बाद महिला को अचानक घबराहट महसूस हुई। उसकी बहू ने उसे पानी पिलाया, लेकिन तब तक उसकी हालत काफी बिगड़ चुकी थी। पुलिस तत्काल महिला को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले गई, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने महिला के शव का पंचनामा भरकर पोस्टमॉर्टम के लिए मोर्चरी हाउस में रखवाया है। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि महिला और उसके परिजनों को पूछताछ के लिए थाने बुलाया गया था। मृतक के परिवार द्वारा दी जाने वाली तहरीर के आधार पर आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी। पुलिस मामले की गंभीरता से जांच कर रही है।
https://ift.tt/qRxEyN8
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply