हरियाणा के महेंद्रगढ़ में एक कैंटर की टक्कर से 5 वर्षीय बच्ची की मौत हो गई। बच्ची की मौत के बाद कैंटर ड्राइवर उसके शव को अपने साथ ले गया। जिसके बाद उसने शव को गांव माधोगढ़ की पहाड़ियों में फेंक दिया। वहीं पुलिस व परिजन रातभर शव को ढूंढ़ते रहे। देर रात शव झाड़ियों में सड़क के किनारे पड़ा मिला। सुबह शव को पोस्टमॉर्टम के लिए महेंद्रगढ़ अस्पताल लाया गया। महेंद्रगढ़-सतनाली रोड पर सोमवार शाम को चांदनी नामक एक पांच साल की बच्ची गांव में लस्सी लेने के लिए गई थी। जब वह रोड क्रास कर रही थी तो डंपर की चपेट में आ गई। जिसके बाद बच्ची गंभीर रूप से घायल हो गई। यह देख डंपर चालक उसको डंपर में लेकर अस्पताल के लिए आने लगा, मगर जब बच्ची ने दम तोड़ दिया तो वह उसको सड़क किनारे फेंककर भाग गया। यूपी के बांदा के रहने वाले मृतक बच्ची की पहचान चांदनी के रूप में हुई है, जो अपने माता-पिता की इकलौती संतान थी। उसके पिता राजेंद्र उत्तर प्रदेश के बांदा जिले के सेमरिया कौशल गांव के निवासी हैं और फ्रेंड ईंट भट्ठा बचीनी में मजदूरी करते हैं। टक्कर से हुई घायल राजेंद्र ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि सोमवार को उनकी बेटी चांदनी गांव बचानी से लस्सी लेकर ईंट भट्ठे पर वापस आ रही थी। इसी दौरान, गांव रामबास की तरफ से तेज रफ्तार और लापरवाही से आ रहे एक कैंटर ने उसे टक्कर मार दी, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गई। अपने साथ ले गया टक्कर मारने के बाद कैंटर चालक ने बच्ची को अपने वाहन में बैठाया और ले गया। राजेंद्र ने पीछे से आवाज लगाई, लेकिन चालक ने गाड़ी नहीं रोकी। इसके बाद, राजेंद्र अपने भट्ठे के मुनीम विनोद के साथ महेंद्रगढ़ पहुंचे और अस्पतालों में बच्ची की तलाश की, लेकिन उसका कहीं पता नहीं चला। पुलिस को दी सूचना इसके बाद उन्होंने इस बारे में पुलिस में सूचना दी। सूचना मिलने के बाद पुलिस बच्ची के शव को तलाशने में जुट गई। बताया जा रहा है कि पुलिस ने आसपास के गांवों में लगे कई सीसीटीवी कैमरे छाने। जिसके बाद पुलिस को डंपर के बारे में पता चला। डंपर के बारे में पता चलने के बाद पुलिस ने उसके मालिक का पता किया। इसके बाद पुलिस ने मालिक से डंपर ड्राइवर के बारे में पता कर उसको हिरासत में लिया। डपंर चालक ने बताया कि वह बच्ची के शव को फेंक आया था। जिसके बाद पुलिस रात को ड्राइवर को अपने साथ लेकर करीब 11 बजे माधोगढ़ की पहाड़ियों के पास गांव डालनवास पहुंची। नारनौल हुआ पोस्टमॉर्टम बच्ची का शव गांव डालनवास से थोड़ी आगे सड़क किनारे एक गड्ढे में मिला है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर नागरिक अस्पताल पहुंचाया। आज शव को एम्बुलेंस के माध्यम से नारनौल भेज दिया गया। जहां बच्ची के शव का पोस्टमॉर्टम हुआ।
https://ift.tt/GyiOkL4
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply