लखनऊ के बख्शी का तालाब स्थित श्रीराम आयुष केंद्र, गायत्री शक्तिपीठ परिसर में एक दिवसीय महिला स्वास्थ्य मेले का आयोजन किया गया। आरुषि मेडिकल सेंटर, अलीगंज की संस्थापिका डॉ. कविता मिश्रा ने मुख्य अतिथि के रूप में इस मेले का उद्घाटन किया। उद्घाटन के बाद, मुख्य अतिथि डॉ. कविता मिश्रा ने अन्य गणमान्य व्यक्तियों के साथ मंदिर में दर्शन किए। उन्होंने श्रीराम आयुष केंद्र भवन का भी दौरा किया, जहां उन्होंने संचालित स्वास्थ्य सेवाओं और प्रस्तावित योजनाओं का अवलोकन किया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि को मंत्र दुपट्टा और स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे मेजर वी.के खरे ने सभी उपस्थित गणमान्य नागरिकों का स्वागत किया। महिलाओं को स्वास्थ्य प्रति जागरूक रहने का संदेश इस स्वास्थ्य मेले में 500 से अधिक महिलाओं ने होम्योपैथिक, आयुर्वेदिक, फिजियोथेरेपी, एक्यूप्रेशर, मर्म चिकित्सा, योग और प्राकृतिक चिकित्सा जैसी विभिन्न स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ उठाया। अपने संबोधन में डॉ. कविता मिश्रा ने केंद्र द्वारा प्रदान की जा रही सेवाओं की सराहना की। उन्होंने मेले में उपस्थित छात्राओं और महिलाओं को अपने स्वास्थ्य के प्रति जागरूक रहने का संदेश दिया। इस कार्यक्रम में प्रख्यात समाज सेवी जे.पी सिंह, धनपाल सिंह फौजी, यशपाल सिंह, तृप्ति सिंह, पुनीत खरे, गिरिजा शंकर तिवारी, पवन मिश्रा सहित सैकड़ों गणमान्य महिला-पुरुष उपस्थित थे।
https://ift.tt/mCz6JUZ
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply