DniNews.Live

Fast. Fresh. Sharp. Relevant News

महिला से सामूहिक दुष्कर्म, पुलिस ने नहीं की कार्रवाई:कोर्ट के आदेश पर दो आरोपियों पर FIR दर्ज

अमरोहा में दवा लेकर घर लौट रही एक महिला से सामूहिक दुष्कर्म का मामला सामने आया है। आरोपियों ने महिला को लिफ्ट देने के बहाने अपनी स्कॉर्पियो में बैठाया, नशीली कोल्डड्रिंक पिलाई और फिर वारदात को अंजाम दिया। पुलिस द्वारा शिकायत न सुनने पर पीड़िता ने कोर्ट का दरवाजा खटखटाया, जिसके बाद कोर्ट के आदेश पर दो आरोपियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है। यह घटना 25 सितंबर 2025 की है। गजरौला निवासी एक कारोबारी की पत्नी पेट दर्द की शिकायत के चलते अमरोहा शहर में जोया फ्लाईओवर के पास स्थित एक निजी अस्पताल से दवा लेने आई थी। गजरौला के एक निजी अस्पताल में इलाज से कोई सुधार न होने के बाद वह अमरोहा आई थी। दवा लेकर लौटते समय, महिला गजरौला जाने के लिए टीपी नगर चौराहे पर सवारी का इंतजार कर रही थी। इसी दौरान डिडौली क्षेत्र के नारंगपुर गांव का रहने वाला अजय अपनी स्कॉर्पियो से वहां से गुजरा। उसके साथ कार में एक और युवक भी था। दोनों ने महिला को गजरौला तक लिफ्ट देने की पेशकश की और उसे गाड़ी में बैठा लिया। आरोप है कि स्कॉर्पियो में बैठाने के बाद आरोपियों ने महिला को नशीली कोल्डड्रिंक पिलाई, जिससे वह बेहोश हो गई। इसके बाद वे उसे एक मकान में ले गए और सामूहिक दुष्कर्म किया। वारदात को अंजाम देने के बाद दोनों आरोपी पीड़िता को छोड़कर फरार हो गए। होश में आने पर पीड़िता बदहवास हालत में कोतवाली पहुंची और अपनी आपबीती सुनाई। हालांकि, पुलिस ने उसकी शिकायत सुनने के बजाय उसे भगा दिया। पुलिस से न्याय न मिलने पर पीड़िता ने मामले में कोर्ट की शरण ली। सीओ सिटी अभिषेक यादव ने बताया कि सीजेएम कोर्ट के आदेश पर आरोपी अजय और उसके एक अज्ञात साथी के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली गई है। पुलिस मामले की जांच कर आगे की कार्रवाई करेगी।


https://ift.tt/B4tgoYK

🔗 Source:

Visit Original Article

📰 Curated by:

DNI News Live

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *