संत कबीर नगर जिले के धनघटा थाना क्षेत्र के राजनौली गांव निवासी एक इंस्पेक्टर की गोली लगने से जालौन में मौत हो गई। रविवार सुबह पोस्टमार्टम के बाद उनका शव घर पहुंचा, जिसके बाद गांव में कोहराम मच गया। मृतक की पत्नी ने एक महिला सिपाही पर हत्या करने या करवाने का गंभीर आरोप लगाया है। पत्नी ने दावा किया कि उनके पति पर कोई पारिवारिक दबाव नहीं था, इसलिए वे आत्महत्या नहीं कर सकते। उन्होंने इस मामले में गहन जांच की मांग की है। मृतक इंस्पेक्टर की पहचान अरुण कुमार राय (44 वर्ष) के रूप में हुई है। उनकी पत्नी का नाम माया राय है और उनके पुत्र संकल्प राय (17 वर्ष) राजस्थान के कोटा में नीट की तैयारी कर रहे हैं। अरुण राय स्वर्गीय गिरजेश राय और प्रभावती देवी के पुत्र थे। उनके बड़े भाई अरविंद राय व्यवसायी हैं। अरुण राय की शादी वर्ष 2001 में बस्ती के भरवालिया गांव में हुई थी। उनकी पत्नी माया राय गोरखपुर में अपने आवास पर रहती हैं। शव घर पहुंचने पर धनघटा थाना प्रभारी जयप्रकाश दुबे की अगुवाई में उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर के साथ अंतिम विदाई दी गई।
https://ift.tt/YngQ26L
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply