भारतीय महिला क्रिकेट टीम की तेज गेंदबाज क्रांति गौंड, जो महिला विश्व कप विजेता टीम का हिस्सा रही हैं, गुरुवार को ललितपुर पहुंचीं। वह श्रीलंका से पांच मैचों की सीरीज जीतने के बाद घर लौट रही थीं। इस दौरान वह जनपद के ग्राम रोंडा में अपनी मित्र सुरभि राजा से मिलने उनके घर पहुंचीं। मध्य प्रदेश के छतरपुर जिले के घुवारा गांव में जन्मी क्रांति गौंड ने आठवीं कक्षा तक पढ़ाई करने के बाद कड़ी मेहनत से भारतीय टीम में तेज गेंदबाज के रूप में जगह बनाई। उन्होंने महिला विश्व कप में उत्कृष्ट प्रदर्शन कर भारत को जीत दिलाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी। आर्थिक तंगी के बावजूद उनके परिवार ने पूरा सहयोग किया, यहां तक कि उनकी मां ने गहने भी बेचे। हाल ही में भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने श्रीलंका के खिलाफ खेली गई पांच मैचों की सीरीज 5-0 से जीती है। इस सीरीज से लौटते हुए क्रांति गौंड अपनी बचपन की मित्र सुरभि राजा के घर पहुंचीं। सुरभि भी जनपद की एक प्रतिभावान क्रिकेटर हैं और कई टूर्नामेंट में हिस्सा लेती हैं। क्रांति और सुरभि की दोस्ती टूर्नामेंट और ट्रायल के दौरान हुई थी। क्रांति गौंड के ग्राम रोंडा पहुंचने की खबर मिलते ही स्थानीय लोग झांसी-सागर नेशनल हाईवे-44 पर फूल-मालाएं लेकर पहुंच गए। जैसे ही क्रांति गौंड की कार पहुंची, लोगों ने “भारत माता की जय” के नारे लगाए और उन पर पुष्प वर्षा की। इस अवसर पर सुरभि और उनके परिजन भी क्रांति गौंड का स्वागत करने के लिए मौजूद थे। कार से उतरते ही क्रांति ने अपनी मित्र सुरभि को गले लगाया और अपनी खुशी व्यक्त की।
https://ift.tt/nRhE3zv
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply