संभल के मोहल्ला भूड़ा सराय तरीन में आयोजित विशाल कुश्ती दंगल में महिला पहलवान आरती यादव ने पुरुष पहलवान अर्जुन को हराकर दर्शकों को हैरान कर दिया। यह दंगल अल कुरैश के तत्वावधान में आयोजित किया गया था, जिसमें प्रदेश भर के साथ-साथ पंजाब, अलीगढ़, हरियाणा, बरेली, मुरादाबाद, अमरोहा और मेरठ से भी पहलवान शामिल हुए। बुलंदशहर की रहने वाली आरती यादव ने चार मिनट के मुकाबले में अर्जुन को मात दी, जिससे दर्शक तालियां बजाने पर मजबूर हो गए। आरती ने बताया कि वह अब तक लगभग 500 कुश्तियां लड़ चुकी हैं और पुरुष तथा महिला दोनों पहलवानों से मुकाबला करती हैं। संभल में यह उनकी पहली जीत थी। देखें, 5 तस्वीरें… इस दंगल का आयोजन नशा मुक्त अभियान और युवाओं को खेलों की ओर आकर्षित करने के उद्देश्य से किया गया था। आयोजक अभि सिंह यादव ने कहा कि युवा पीढ़ी नशे की ओर जा रही है, लेकिन खेलों में भाग लेकर वे स्वस्थ और सशक्त बन सकते हैं। उन्होंने आरती यादव को युवाओं के लिए प्रेरणा बताया। अभि सिंह यादव खुद राष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ी हैं और इंडियन आर्मी में स्पोर्ट्स कोटे से भर्ती हैं। आरती की जीत ने यह साबित किया कि महिला पहलवान भी पुरुषों के साथ प्रतिस्पर्धा में सक्षम हैं। उन्होंने युवा लड़कियों को खेलों में आगे बढ़ने और अपने हौसले से यह दिखाने का संदेश दिया कि वे किसी से कम नहीं हैं। इस अवसर पर कर फ़राज़ पहलवान, अरशद पहलवान, वसीम कुरैशी, असलम कुरैशी, सभासद जलाल कुरैशी, अहसान कुरैशी, फिरोज़ कुरैशी और उस्मान कुरैशी सहित कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे। दर्शकों ने आरती के प्रदर्शन की सराहना की और महिला खिलाड़ियों के प्रति सम्मान व्यक्त किया।
https://ift.tt/C0TS6hd
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply