शाहजहांपुर में मारपीट के दौरान गंभीर रूप से घायल हुई एक महिला राजबेटी की इलाज के दौरान मौत हो गई। यह घटना 30 नवंबर को थाना आरसी मिशन क्षेत्र के पराली गांव में हुई थी। मारपीट का एक वीडियो शनिवार को सामने आया है। परिजनों के अनुसार, राजबेटी के परिवार का गांव के ही सौरभ, अनूप, प्रमोद और इंद्रजीत से 30 नवंबर को विवाद हुआ था। उसी रात आरोपियों ने घर का दरवाजा खटखटाया और जैसे ही परिवार के लोग बाहर निकले, उन पर लाठी-डंडों से हमला कर दिया। इस दौरान राजबेटी के सिर पर डंडे से वार किया गया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गईं। घायल राजबेटी को पहले राजकीय मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया था। हालत गंभीर होने पर उन्हें बरेली रेफर किया गया। लगभग दस दिन तक बरेली में इलाज चला, लेकिन परिवार के पास पैसे खत्म हो जाने के कारण उन्हें वापस शाहजहांपुर के राजकीय मेडिकल कॉलेज लाया गया। शनिवार शाम इलाज के दौरान राजबेटी की मौत हो गई। पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। परिजनों ने आरोप लगाया है कि यदि पुलिस ने समय रहते कार्रवाई की होती, तो शायद राजबेटी को बेहतर इलाज मिल पाता। पुलिस ने इस मामले में 2 दिसंबर को एफआईआर दर्ज की थी और अब धाराएं बदल दी हैं। थाना प्रभारी धर्मेंद्र कुमार ने बताया कि आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए लगातार दबिश दी जा रही है। आरोपी गांव छोड़कर फरार हो गए हैं। उन्होंने यह भी बताया कि यह विवाद शराब पीने के बाद हुआ था। पुलिस जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लेगी।
https://ift.tt/UJGTcb5
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply