ललितपुर के ग्राम रोड़ा में सोमवार सुबह घरेलू विवाद के चलते एक महिला ने कीटनाशक दवा का सेवन कर लिया। हालत बिगड़ने पर महिला ने स्वयं डायल 112 पर कॉल कर मदद मांगी। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और महिला को तत्काल जिला मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया, जहां से गंभीर हालत को देखते हुए उसे झांसी मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया। कोतवाली सदर क्षेत्र के ग्राम रोड़ा निवासी अंजू कुशवाहा, पत्नी रोहित, ने सोमवार सुबह कीटनाशक दवा का सेवन कर लिया। सूचना प्राप्त होते ही पीआरवी नंबर 2618 के पुलिसकर्मी मौके पर पहुंचे। पुलिस ने अंजू को घर की छत पर गंभीर अवस्था में पाया। पुलिसकर्मियों ने ग्रामीणों की मदद से अंजू को पीआरवी वाहन में बैठाकर तुरंत जिला मेडिकल कॉलेज पहुंचाया। वहां प्राथमिक इलाज के बाद डॉक्टरों ने उसकी हालत गंभीर देखते हुए उसे झांसी मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया। जानकारी के अनुसार, अंजू का अपने पति से पिछले कई दिनों से विवाद चल रहा था। यह मामला पहले भी थाने तक पहुंचा था, जहां दोनों के बीच समझौता हो गया था। हालांकि, सोमवार सुबह फिर से पति-पत्नी के बीच कहासुनी हो गई, जिसके बाद अंजू ने यह कदम उठाया और रोते हुए डायल 112 पर कॉल कर सहायता मांगी। घटना के समय अंजू घर में अकेली थी, जबकि परिवार के अन्य सदस्य खेत पर गए हुए थे। पुलिस की तत्परता से महिला को समय रहते अस्पताल पहुंचाया जा सका।
https://ift.tt/0DZjRJL
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply