गाजियाबाद के मुरादनगर थाने की पिंक बूथ की प्रभारी महिला दरोगा और हेड कांस्टेबल को एंटी करप्शन ने 50 हजार रुपये की घूस के साथ अरेस्ट किया है। जैसे ही एंटी करप्शन की टीम का पता चला तो एक अन्य दरोगा वहां से भाग निकला। एंटी करप्शन की टीम महिला दरोगा और हेड कांस्टेबल को गाड़ी में बैठाकर ले आई। हेड कांस्टेबल का मुरादनगर थाने में एक तरफा सिक्का चलता था। दहेज के केस में ली रिश्वत एंटी करप्शन टीम ने बताया कि दहेज के मामले में यह घूस ली गई। जहां महिला दरोगा प्रिया वर्मा ओर हेड कांस्टेबल शाहिद अली ने पहले नाम निकालने के एक लाख रुपये मांगे। पीड़ित ने इतने पैसे देने से मना किया। जिसके बाद दबाव बनाया जा रहा था, कि जो भी करेंगे हम करेंगे। नहीं तो जेल चले जाओगे और जिंदगी जेल में सड़ जाएगी। 50 हजार रुपये में डील पक्की हुई। पीड़ित ने इस मामले में शिकायत एंटी करप्शन मेरठ से की। जैसे ही पीड़ित ने 50 हजार रुपये की रिश्वत दी, तभी एंटी करप्शन टीम ने महिला दरोगा और हेड कांस्टेबल को दबोच लिया। पिंक बूथ से लेकर थाने में हड़कंप मच गया। एक दरोगा पैदल ही भाग निकला।
https://ift.tt/VgCw35B
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply