DniNews.Live

Fast. Fresh. Sharp. Relevant News

महिला थाना ने चार परिवार को फिर से मिलाया:सिद्धार्थनगर में काउंसलिंग के बाद सभी जोड़ों को साथ विदा किया गया

सिद्धार्थनगर महिला थाना ने काउंसलिंग के जरिए चार परिवारों को टूटने से बचाया है। रविवार को पुलिस टीम ने पारिवारिक विवादों में उलझे इन जोड़ों को समझा-बुझाकर फिर से एक साथ घर भेजा। यह पहल महिला थाना के मिशन शक्ति केंद्र पर की गई। यहां लगातार बढ़ते मनमुटाव और अलगाव की स्थिति में पहुंच चुके चार परिवारों को महिला पुलिस टीम ने सुना और कई दौर की काउंसलिंग के बाद सुलह कराई। महिला थाना प्रभारी निरीक्षक भाग्यवती पांडेय के नेतृत्व में उपनिरीक्षक राम नारायण शुक्ला, महिला हेड कांस्टेबल आशा गौड़, रीना रावत और महिला आरक्षी प्रियंबदा सिंह व नेहा सिंह की टीम ने इन मामलों को संभाला। टीम ने सभी जोड़ों को अलग-अलग बैठाकर उनकी समस्याओं को समझा और गलतफहमियों को दूर किया। धैर्य और सकारात्मक बातचीत के माध्यम से रिश्तों में फिर से विश्वास जगाने का प्रयास किया गया। बातचीत से पारिवारिक विवादों का समाधान संभव काउंसलिंग के बाद जिन चार परिवारों को एक साथ विदा किया गया, उनमें बीना पांडे और सौरभ पांडे (सिंहेश्वरीपुरम), रुखसाना और अब्दुल करीम (मशीना, थाना शोहरतगढ़), सोनी और अशरफ (सुभाष नगर, उसका बाजार) तथा गुड़िया और मोहम्मद हुसैन (असगवा, थाना गोल्हौरा) शामिल हैं। इन सभी परिवारों ने अपनी समस्याओं को साझा किया और अंत में एक-दूसरे को समझते हुए संबंधों को एक और मौका देने पर सहमति जताई। उन्होंने महिला थाना की टीम का आभार व्यक्त किया। इस पहल में किसी तरह की सख्ती के बजाय संवाद, धैर्य और समझदारी को प्राथमिकता दी गई। सिद्धार्थनगर महिला थाना की इस भूमिका ने यह संदेश दिया है कि बातचीत से पारिवारिक विवादों का समाधान संभव है। यह मामला जिले में एक सकारात्मक उदाहरण प्रस्तुत करता है।


https://ift.tt/mzEQq2i

🔗 Source:

Visit Original Article

📰 Curated by:

DNI News Live

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *