बागपत में महिला थाना और परिवार परामर्श केंद्र ने ‘परिवार परामर्श केंद्र’ कार्यक्रम आयोजित किया। इस पहल का उद्देश्य परिवारों के बीच उत्पन्न विवादों को सुलझाना और उन्हें एकजुट करना है। इस कार्यक्रम के तहत कुल 24 परिवारों के विवादों का सफलतापूर्वक निस्तारण किया गया। प्राप्त शिकायतों पर गंभीरता से संज्ञान लिया गया। प्रत्येक मामले में महिलाओं और परिवार के अन्य सदस्यों की समस्याओं को ध्यानपूर्वक सुना गया। विशेषज्ञ सलाहकारों और महिला थाना अधिकारियों ने तटस्थ दृष्टिकोण अपनाते हुए समाधान सुझाए, साथ ही परस्पर समझ और सहयोग का महत्व समझाया। परामर्श केंद्र ने विवादों के निस्तारण के साथ-साथ परिवारों को भावनात्मक और कानूनी सहायता भी प्रदान की। उन्हें संवाद, सहमति और समझौते के माध्यम से घरों में शांति बनाए रखने के सुझाव दिए गए। केंद्र ने महिलाओं को उनके अधिकारों और कर्तव्यों के प्रति जागरूक किया। घरेलू हिंसा से बचाव के उपायों पर भी जानकारी दी गई। कार्यक्रम का समापन सभी परिवारों को उज्जवल भविष्य की शुभकामनाओं के साथ हुआ। महिला थाना और परामर्श केंद्र ने आश्वासन दिया कि भविष्य में भी ऐसे कार्यक्रम निरंतर आयोजित किए जाएंगे, जिसका उद्देश्य परिवारों के बीच विश्वास और सामंजस्य को बढ़ाना है। यह पहल दर्शाती है कि बागपत महिला थाना और महिला परामर्श केंद्र घरेलू कलह कम करने तथा महिलाओं व परिवारों के अधिकारों की रक्षा के लिए सक्रिय हैं। इससे पारिवारिक संबंध मजबूत होने के साथ-साथ सामाजिक शांति और सुरक्षा में भी वृद्धि होगी।
https://ift.tt/Qf1wEeC
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply