शहर में एक बार फिर हिट एंड रन का मामला उस वक्त देखने को मिला। जब फजलगंज में तेज रफ्तार कार ने सड़क पार कर रही महिला को टक्कर मार दी। हादसे के दौरान महिला कार की बोनट में फंस गई। आरोपी चालक भागने के प्रयास में महिला को करीब 50 मीटर तक घसीटते हुए ले गया। जिसके बाद आरोपी चालक महिला पर कार चढ़ाकर गोविंद नगर की ओर भाग निकला। हादसे में महिला गंभीर रूप से घायल हो गई। तत्काल परिजनों ने घायल महिला को इलाज के लिए हैलट अस्पताल में भर्ती कराया। जहां इलाज के दौरान महिला की मौत हो गई। किराने की दुकान गई हुई थी मूलरूप से घाटमपुर के मखौली गांव निवासी मनोज कुमार मजदूर है। वह 30 वर्षीय पत्नी शानो और बेटी दिशा के साथ चकेरी के कोयला नगर में किराए के मकान में रहते है। मनोज ने बताया कि सास प्रेमा देवी की तबीयत खराब होने के कारण पांच दिन पहले पत्नी अपने मायके फजलगंज कच्ची मड़ैया गई थी। बुधवार रात को पत्नी घर के पास स्थित किराने की दुकान से सामान खरीदने गई थी। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार इस दौरान सड़क पार करते वक्त फजलगंज की ओर से आ रही तेज रफ्तार कार ने उन्हें टक्कर मार दी। हादसे के दौरान वह कार की बोनट में फंस गई। आरोपी चालक भागने के प्रयास में उन्हें करीब 50 मीटर तक घसीटते हुए ले गया। वह उन पर कार का पहिया चढ़ाकर भाग निकला, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गई। घटना की जानकारी होने पर परिजन ने उन्हें पड़ोसियों की मदद से हैलट अस्पताल ले गए। जहां उसकी मौत हो गई। फजलगंज थाना प्रभारी ने बताया कि पीड़ित परिवार से तहरीर मिलने पर रिपोर्ट दर्जकर कार्रवाई की जाएगी। फिलहाल घटनास्थल के आस-पास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज देखी जा रही है।
https://ift.tt/qrmYn9N
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply