शाहजहांपुर में एक होटल में कार्यरत महिला ने कार सवार चार आरोपियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई है। महिला का आरोप है कि उसे जबरन कार में बैठाने की धमकी दी गई और जान से मारने की धमकी देकर नौकरी छोड़ने का दबाव बनाया गया। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। चौक कोतवाली क्षेत्र के सिंजई निवासी सुप्रिया शर्मा ने रोजा थाने में दर्ज एफआईआर में बताया कि वह एक होटल में रिसेप्शनिस्ट के तौर पर काम करती हैं। 4 दिसंबर को वह होटल से निकलकर घर जाने के लिए ऑटो का इंतजार कर रही थीं, तभी एक कार उनके पास आकर रुकी। आरोप है कि कार में जिला बदर अपराधी सुमित गुप्ता (निवासी हुंडालखेल) और उसके साथी मौजूद थे। उन्होंने सुप्रिया को कार में बैठने के लिए कहा और धमकी दी कि अगर वह नहीं बैठीं तो सभी मिलकर उन्हें जबरदस्ती बैठा लेंगे। स्थानीय लोगों की भीड़ जुटने लगी तो आरोपी जान से मारने की धमकी देकर भाग गए। उन्होंने पुराने मुकदमे में समझौता न करने पर परिवार को अंजाम भुगतने की भी धमकी दी। सुप्रिया ने बताया कि 5 दिसंबर को आरोपी सुमित गुप्ता और राधाकृष्ण गुप्ता उर्फ चुटिया ने अलग-अलग नंबरों से फोन कर उन्हें जान से मारने की धमकी दी और नौकरी छोड़ने का दबाव बनाया। पीड़िता के पास इन फोन कॉल्स की रिकॉर्डिंग भी मौजूद है। पुलिस ने पीड़िता की शिकायत पर एफआईआर दर्ज कर ली है और मामले की विवेचना शुरू कर दी है।
https://ift.tt/qIK03BM
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply