संभल में एक महिला की जहरीला पदार्थ खाने से मौत हो गई। महिला के परिजनों ने उसके चचेरे देवर पर शादी का झांसा देकर शारीरिक शोषण करने का आरोप लगाया है। इस मामले में पुलिस ने प्रेमी देवर सहित तीन लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है। यह घटना जनपद संभल के थाना नखासा क्षेत्र के गांव रसूलपुर सराय की है। मृतक महिला का नाम आशा (30 वर्षीय) था, जिसके पति समरपाल की नौ साल पहले किडनी फेल होने से मौत हो गई थी। पति की मौत के बाद आशा का गाजियाबाद में अपने चचेरे देवर बाबू सिंह से प्रेम-प्रसंग शुरू हो गया था। आरोप है कि बाबू सिंह ने आशा से शादी का वादा कर उसका शारीरिक शोषण किया। जब बाबू सिंह की शादी कहीं और तय हो गई, तो आशा को कथित तौर पर धोखा महसूस हुआ। बताया गया है कि दो महीने पहले भी आशा ने आत्महत्या का प्रयास किया था, लेकिन तब उसे बचा लिया गया था। बीते शुक्रवार की सुबह करीब 12 बजे आशा ने जहरीले पदार्थ का सेवन कर लिया। उसकी बिगड़ती हालत देखकर बच्चों ने अपने ताऊ ऋषिपाल को सूचना दी। आशा को तत्काल जिला संयुक्त चिकित्सालय में भर्ती कराया गया। जिला अस्पताल में लगभग एक घंटे के इलाज के बाद महिला की गंभीर स्थिति को देखते हुए उसे मुरादाबाद रेफर कर दिया गया। मुरादाबाद ले जाते समय शाम करीब 6 बजे आशा ने दम तोड़ दिया। सूचना मिलने पर पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया। थाना प्रभारी संजीव बालियान ने बताया कि मृतका के जेठ ऋषिपाल पुत्र रंजीत की शिकायत पर भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धारा 108 के तहत एफआईआर दर्ज की गई है। इसमें देवर बाबू सिंह पुत्र महेश निवासी रसूलपुर सराय और उसके मामा रामचंद्र व महेश पुत्र बाबूराम निवासी शहबाजपुरा डोला, थाना आदमपुर, जनपद अमरोहा को आरोपी बनाया गया है। आशा अपने पीछे तीन बच्चों, रितिक (14), निशांत (10) और रागनी (9) को छोड़ गई है।
https://ift.tt/Mcvg1WE
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply