सुल्तानपुर के चांदा थाना क्षेत्र में एक नवविवाहिता की उसके देवर द्वारा डंडे से पीट-पीटकर हत्या कर दी गई थी। पिटाई से महिला के सिर की हड्डियां टूट गई थीं। मायके वालों की तहरीर पर पुलिस ने देवर समेत ससुराल के अन्य सदस्यों के खिलाफ दहेज हत्या और अन्य गंभीर धाराओं में मामला दर्ज किया है। यह घटना मंगलवार को चांदा थाना अंतर्गत मंदनपुर, देवरांव गांव में हुई। 20 वर्षीय नीलम को उसके देवर राजा ने डंडे से पीटा था। बताया जा रहा है कि आरोपी राजा मानसिक रूप से बीमार है। घटना के बाद नीलम को राजकीय मेडिकल कॉलेज ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस को सूचना मिलने के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया। बुधवार को पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया, जिसके बाद उसका अंतिम संस्कार किया गया। नीलम का मायका जौनपुर जिले के बदलापुर थाना क्षेत्र के मेड़ा गांव में है। लंभुआ के क्षेत्राधिकारी (सीओ) ने बताया कि मायके वालों की शिकायत पर दहेज हत्या का मुकदमा दर्ज किया गया है। पुलिस मामले की गहनता से जांच कर रही है और जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। मृतका के पिता रामश्रोमणि निषाद ने आरोप लगाया है कि उनकी बेटी को ससुराल वालों ने दहेज के लिए मार डाला। उन्होंने दामाद के भाई और पिता पर हत्या का आरोप लगाया। मृतका की मां ने बताया कि उन्हें बेटी की मौत की खबर भी नहीं दी गई और ससुराल के सभी सदस्यों ने मिलकर उसे मारा है। वहीं, इस मामले में जब मृतका की सास शीतला से बात की गई तो उन्होंने बताया कि उनके बेटे राजा का दिमाग़ ठीक नहीं है। उन्होंने कहा कि राजा सोकर उठा था और सामने पड़े डंडे से उसने नीलम को मार दिया। सास के अनुसार, वे लोग तुरंत नीलम को अस्पताल ले गए, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।
https://ift.tt/5tShXiw
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply