कुशीनगर जिले के जटहा बाजार थाना क्षेत्र के कटाई भरपुरवा गांव में सोमवार देर शाम एक दर्दनाक हादसा हो गया। तेल पेराई मशीन की चपेट में आने से एक महिला की मौके पर ही मौत हो गई। जानकारी के अनुसार, महिला रोज की तरह गांव में चल रहे स्थानीय तेल पेराई केंद्र पर गई थी। कार्य के दौरान अचानक उसका दुपट्टा मशीन में फंस गया, जिससे वह असंतुलित होकर मशीन में खिंचती चली गई। आसपास मौजूद लोगों ने शोर सुनकर मशीन बंद करने की कोशिश की, लेकिन तब तक काफी देर हो चुकी थी । घटना की सूचना मिलते ही जटहा बाजार पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति का जायजा लिया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भरने के बाद पोस्टमॉर्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया। हादसे के बाद गांव में मातम पसर गया है और परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। ग्रामीणों ने बताया कि पेराई मशीन पर सुरक्षा के पर्याप्त इंतजाम नहीं थे। जिसके कारण यह बड़ा हादसा हुआ। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। वहीं, ग्रामीणों ने प्रशासन से ऐसी मशीनों पर सुरक्षा उपकरण लगाने और नियमित जांच की मांग की है, ताकि भविष्य में ऐसी घटनाओं को रोका जा सके।
https://ift.tt/9sejMQv
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply