सोनभद्र पुलिस ने महिला का वेश धारण कर ट्रकों और अन्य वाहनों से लूटपाट करने वाले एक गिरोह के तीन सदस्यों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों के पास से 18 मोबाइल फोन, नकदी, महिला वेश के कपड़े और श्रृंगार का सामान बरामद किया है। गिरोह के पांच अन्य सदस्य अभी फरार हैं। एसपी अभिषेक वर्मा ने पुलिस लाइन सभागार में मामले का खुलासा करते हुए बताया कि मुखबिर की सूचना पर चोपन थाना और डाला चौकी पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई की। तेलगुड़वा चौराहे के आगे शौचालय के पास सड़क किनारे जंगल में घेराबंदी कर झपट्टामारी की योजना बना रहे गिरोह के तीन सदस्यों को गिरफ्तार किया गया। हालांकि, गिरोह के पांच अन्य सदस्य अंधेरे का फायदा उठाकर मौके से फरार हो गए। फरार आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस लगातार दबिश दे रही है। वहीं गिरफ्तार आरोपियों की पहचान रॉबर्ट्सगंज स्थित सर्किट हाउस के पास घसिया बस्ती निवासी अटल घसिया (25), गाजीपुर के नगसर निवासी रोहित विश्वकर्मा (26) और कोन थाना क्षेत्र के नौडीहा निवासी धनंजय सिंह उर्फ तूफान सिंह (18) के रूप में हुई है। वहीं फरार आरोपियों में घसिया बस्ती निवासी सोनू, शिवकुमार, विकास यादव तथा कोन निवासी कृष्णा सिंह और पिंटू घसिया शामिल हैं। एसपी अभिषेक वर्मा ने बताया कि पूछताछ के दौरान अभियुक्तों ने स्वीकार किया कि गिरोह का एक सदस्य सोनू महिला का वेश धारण कर सड़क पर वाहन चालकों को रोकता था। इसके बाद अन्य सदस्य उन्हें जंगल में ले जाकर मोबाइल फोन और नकदी लूट लेते थे। लूटे गए मोबाइल फोन बिहार में कम दामों पर बेच दिए जाते थे और रकम आपस में बांट ली जाती थी। उन्होंने बताया कि चोपन थाने में संतोष प्रजापति की शिकायत पर मुकदमा दर्ज किया गया था। वादी के अनुसार, जब वह चोपन क्षेत्र से रॉबर्ट्सगंज की ओर पिकअप ट्रक से जा रहे थे, तभी कुछ लड़के और लड़कियों ने उन्हें रोककर ट्रक से उतारा और मोबाइल फोन छीनकर फरार हो गए। जांच के दौरान कुल आठ आरोपियों के नाम सामने आए, जिनमें से तीन को गिरफ्तार कर लिया गया है। गिरोह का मुख्य अभियुक्त सोनू अभी फरार है। एसपी ने बताया कि गिरफ्तार अभियुक्त अटल घसिया पर पहले से लूट, डकैती और गैंगस्टर एक्ट के चार मुकदमे दर्ज हैं। फरार अभियुक्तों के जमानतदारों की भी पहचान की जा रही है ताकि वे आसानी से जेल से बाहर न आ सकें। साथ ही अन्य जनपदों से भी अभियुक्तों का आपराधिक इतिहास जुटाया जा रहा है।
https://ift.tt/PN8o4tB
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply