चंदौली कोतवाली परिसर में बुधवार रात उस समय गहमागहमी का माहौल बन गया, जब एक निजी अस्पताल के चिकित्सक और प्रबंधन पक्ष के साथ मरीजों की भीड़ वहां पहुंच गई। राज्य महिला आयोग की सदस्य सुनीता श्रीवास्तव पर केजी नंदा हॉस्पिटल के प्रबंधक डॉ. आनंद तिवारी के साथ कथित दुर्व्यवहार का आरोप लगा है। डॉ. तिवारी ने इस संबंध में कोतवाली में शिकायत दर्ज कराई, हालांकि बाद में पुलिस के समझाने पर वे वापस लौट गए। डॉ. आनंद तिवारी ने आरोप लगाया कि महिला आयोग की सदस्य सुनीता श्रीवास्तव अस्पताल से जुड़े एक प्रकरण की जानकारी लेने आई थीं। बातचीत के दौरान उन्होंने न केवल चिकित्सकीय गरिमा को ठेस पहुंचाई, बल्कि अपमानजनक भाषा का भी प्रयोग किया। डॉ. तिवारी चंदौली जिला मुख्यालय पर संचालित केजी नंदा हॉस्पिटल के संचालक और चिकित्सक हैं, जहां नि:संतान दंपतियों का इलाज होता है। महिला आयोग की सदस्य इसी विषय पर जानकारी लेने अस्पताल पहुंची थीं। चिकित्सक डॉ. आनंद तिवारी का कहना है कि इस तरह का व्यवहार न सिर्फ डॉक्टरों के सम्मान के खिलाफ है, बल्कि यह स्वास्थ्य सेवाओं के माहौल को भी नकारात्मक रूप से प्रभावित करता है। घटना की सूचना मिलते ही केजी नंदा हॉस्पिटल से जुड़े कई चिकित्सक, कर्मचारी और कुछ मरीज भी कोतवाली पहुंच गए, जिससे परिसर में भारी भीड़ जमा हो गई। डॉ. तिवारी ने महिला आयोग की सदस्य पर अधिकारों का दुरुपयोग कर दबाव बनाने की कोशिश करने का आरोप लगाते हुए निष्पक्ष जांच और एफआईआर दर्ज करने की मांग की। हालांकि, सदर सीओ देवेंद्र कुमार के हस्तक्षेप के बाद मामला शांत हो गया और सभी लोग वापस लौट गए।
https://ift.tt/uQe1sVb
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply