DniNews.Live

Fast. Fresh. Sharp. Relevant News

महिलाओं ने पुलिस के सामने SDM का कॉलर पकड़ा, VIDEO:मऊ में अर्दली ने खींचकर बचाया, खड़ंजे का विवाद सुलझाने गए थे

मऊ में खड़ंजे का विवाद सुलझाने गए SDM को महिलाओं ने घेर लिया। भारी पुलिसकर्मियों की मौजूदगी के बावजूद महिलाएं एसडीएम पर टूट पड़ीं। उनके साथ धक्का-मुक्की की और कॉलर तक पकड़ लिया। किसी तरह अर्दली ने बीच बचाव कर एसडीएम काे महिलाओं के चंगुल से छुड़ाया। उसके बाद पुलिसकर्मियों ने लाठी फटकार कर लोगों को दूर किया। इस पूरे घटनाक्रम का वीडियो भी सामने आया है। एसडीएम ने महिलाओं पर FIR दर्ज कराने की बात कही है। मामला मधुबन तहसील क्षेत्र के काठतराव गांव का है। काठतराव गांव में पुराने कच्चे रास्ते को लेकर 2 साल से विवाद चल रहा है। यहां 30 मीटर लंबा खड़ंजा लगना था। मधुबन के एसडीएम राजेश अग्रवाल का आरोप है कि गांव के विजय शंकर तिवारी का परिवार दबंग किस्म का है। जो अपने घर के सामने खड़ंजा नहीं लगने दे रहा। बार-बार काम रोक रहा था, जबकि गांव के लिए एक ही आवागमन के मार्ग को देखते हुए अपर आयुक्त ने खड़ंजा बनवाने का आदेश दिया था। एसडीएम ने बताया कि उनका आबादी में कब्जा है और बाउंड्री वॉल बनाकर रास्ते को भी अवरुद्ध किया जा रहा है। वो मामले में स्टे के लिए हाईकोर्ट गया था। कोर्ट ने तिवारी परिवार को निचली अदालत जाने को कहा था। मामला दिवानी कोर्ट में चल रहा है। वो बार बार दिवानी कोर्ट का हवाला देकर काम रुकवा रहा है। डीएम ने मामले को सुलझाने का दिया था आदेश डीएम ने मामले को सुलझाने का आदेश एसडीएम मधुबन को दिया। आज दोपहर ढाई बजे एसडीएम राजेश अग्रवाल दल बल के साथ खड़ंजा लगवाने गए थें। आरोप है कि इस दौरान तिवारी परिवार की महिलाओं ने एसडीएम और राजस्व कर्मियों का घेराव कर लिया। देखते ही देखते भड़की महिलाएं देखते ही देखते महिलाएं एसडीएम और अफसरों पर टूट पड़ीं। वीडियो में कई महिलाएं एसडीएम के साथ धक्का मुक्की करती नजर आ रही हैं। इस दौरान महिलाओं ने एसडीएम का कॉलर पकड़ लिया। अर्दली ने किसी तरह बीच बचाव किया और एसडीएम को महिलाओं के चंगुल से छुड़ाया और अलग किया। इसके बाद पुलिस ने लाठी फटकाकर कर लोगों को दूर किया। एसडीएम बाेले- मेरे साथ अभद्रता की गई एसडीएम राजेश अग्रवाल ने बताया- महिलाओं ने मेरे साथ दुर्व्यवहार किया और कॉलर तक पकड़ लिया। इन पर समुचित धाराओं में कार्रवाई की जाएगी और एफआईआर भी दर्ज होगी। पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर सीओ मधुबन अभय सिंह भी मौके पर पहुंचे हैं। खड़ंजे को भारी पुलिस बल की मौजूदगी में लगवा दिया गया है। गांव के लिए यह एक मात्र सार्वजनिक मार्ग है, जो दो साल से विवादित था और इस पर ब्लॉक से दो बार 2023 और 2024 में सरकारी धन खर्च हुआ है। बीडीओ ने भी इसकी पुष्टि लिखित में की है। लेकिन ये लोग लगातार काम रुकवा रहे थे।


https://ift.tt/YU0oLMy

🔗 Source:

Visit Original Article

📰 Curated by:

DNI News Live

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *