महराजगंज क्षेत्र के रामपुर बुजुर्ग स्थित महालक्ष्मी मॉडर्न राइस मिल पर प्रशासन ने निरीक्षण कर बड़ी कार्रवाई की है। निरीक्षण के दौरान मिल परिसर में भारी मात्रा में धान और चावल का स्टॉक पाया गया, जबकि अभिलेखों और वास्तविक स्टॉक में प्रारंभिक स्तर पर असमानता की आशंका जताई गई है। अपर जिलाधिकारी (न्यायिक) नवनीत गोयल एवं मंडी सचिव परतावल नैन तारा सिंह के नेतृत्व में गठित प्रशासनिक टीम ने मंगलवार को राइस मिल में रखे गए धान और चावल का भौतिक सत्यापन किया। जांच के दौरान टीम को कुल 42,997 बोरा धान एवं 1,082 क्विंटल चावल का स्टॉक मिला। प्रशासन को लंबे समय से राइस मिलों में स्टॉक एवं अभिलेखों में गड़बड़ी की शिकायतें मिल रही थीं। इसी क्रम में एडीएम न्यायिक नवनीत गोयल ने बिना पूर्व सूचना के रामपुर बुजुर्ग स्थित महालक्ष्मी मॉडर्न राइस मिल का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान अधिकारियों ने स्टॉक रजिस्टर, खरीद-बिक्री अभिलेख, मिलिंग रिपोर्ट, परिवहन चालान तथा सार्वजनिक वितरण प्रणाली (पीडीएस) से जुड़े दस्तावेजों की गहन जांच की। मौके पर उपलब्ध अभिलेखों और वास्तविक स्टॉक में सामंजस्य न मिलने की स्थिति सामने आई, जिससे अनियमितता की आशंका और गहरा गई। एडीएम न्यायिक नवनीत गोयल ने स्पष्ट किया कि यदि जांच में पीडीएस से संबंधित धान या चावल की गड़बड़ी पाई जाती है, तो इसे गंभीर अपराध माना जाएगा। ऐसे मामलों में आवश्यक वस्तु अधिनियम के तहत कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी। निरीक्षण के दौरान मिल में आने-जाने वाले वाहनों, भंडारण क्षमता और मिलिंग क्षमता की भी जानकारी ली गई।कार्रवाई टीम में मंडी इंस्पेक्टर आशुतोष कुमार, प्रेम शंकर तिवारी, भागवत सिंह और धर्मेंद्र सिंह शामिल रहे। टीम के सदस्यों ने मिल परिसर के विभिन्न हिस्सों का निरीक्षण कर स्टॉक का मिलान किया और जांच से जुड़े सभी बिंदुओं को रिपोर्ट में दर्ज किया। एडीएम न्यायिक ने मिल प्रबंधन को निर्देश दिए हैं कि सभी खरीद-बिक्री रजिस्टर, परिवहन चालान, मिलिंग रिपोर्ट और अन्य आवश्यक दस्तावेज निर्धारित समय सीमा के भीतर प्रस्तुत किए जाएं। निरीक्षण के बाद राशन बरामदगी से जुड़े प्रकरण में मिल प्रबंधन को नोटिस जारी कर दिया गया है।
https://ift.tt/1eT3DvX
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply