लखनऊ के जानकीपुरम स्थित महाराजा अग्रसेन पब्लिक स्कूल में वार्षिकोत्सव धूमधाम से मनाया गया। यह कार्यक्रम अत्यंत सफल रहा, जिसमें विद्यार्थियों ने अपनी बहुआयामी प्रतिभाओं का जीवंत प्रदर्शन किया। उपस्थित अभिभावकों ने अपने बच्चों की प्रस्तुतियों का आनंद लिया और गर्व की अनुभूति की। छात्र-छात्राओं ने मनमोहक नृत्य, प्रभावशाली नाट्य मंचन, योग प्रदर्शन और मधुर संगीत प्रस्तुत कर दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। प्रत्येक प्रस्तुति को दर्शकों की लगातार तालियों और प्रशंसा मिली। यह आयोजन बच्चों के आत्मविश्वास, रचनात्मकता और अंतर्निहित क्षमताओं को प्रदर्शित करने का सशक्त मंच सिद्ध हुआ। नाट्य मंचन द्वारा सोशल मीडिया के प्रभाव को दिखाया प्रस्तुतियों के माध्यम से विद्यार्थियों ने समाज को प्रेरणादायक संदेश दिए। नाट्य मंचन द्वारा सोशल मीडिया के बढ़ते प्रभाव और उसके सकारात्मक-नकारात्मक पहलुओं को प्रभावशाली ढंग से प्रस्तुत किया गया। योग प्रदर्शन ने शारीरिक, मानसिक और भावनात्मक स्वास्थ्य के महत्व को रेखांकित किया। नृत्य, भाषण और नाटकों के जरिए समय प्रबंधन जैसे समकालीन विषयों पर भी सार्थक संदेश दिए गए। वार्षिकोत्सव के माध्यम से सामाजिक जागरूकता प्रधानाचार्या भावना सिंह की गरिमामयी उपस्थिति में अतिथियों के स्वागत एवं दीप प्रज्वलन से कार्यक्रम की शुरुआत हुई, जो ज्ञान, प्रकाश और प्रबोधन का प्रतीक है।मीडिया प्रभारी सुधीश गर्ग ने बताया कि वार्षिकोत्सव के माध्यम से विद्यार्थियों ने सामाजिक जागरूकता, नैतिक मूल्यों और जीवन कौशलों को प्रभावी रूप में प्रस्तुत किया। समारोह में स्व. रमेश चंद अग्रवाल (टाटा) छात्रवृत्ति तथा निर्मला देवी बंसल सर्वश्रेष्ठ शिक्षक पुरस्कार योग्य छात्रों और समर्पित शिक्षकों को प्रदान किए गए। ये लोग शामिल हुए कार्यक्रम में मुख्य अतिथि अरविंद कुमार राव, अपर नगर आयुक्त, तथा विशिष्ट अतिथि डॉ. सुमित रुंगटा, डीपीएम (टीबी), एनएचएम, लखनऊ उपस्थित रहे। अन्य गणमान्य अतिथियों में लोकराम अग्रवाल (अध्यक्ष, ए.एस.एस), राजेंद्र कुमार अग्रवाल (पूर्व अध्यक्ष, ए.एस.एस), भरत भूषण गुप्ता (पूर्व अध्यक्ष, ए.एस.एस) तथा प्रबंध समिति के सदस्य अनिल कुमार अग्रवाल (अध्यक्ष), कमल किशोर अग्रवाल (सचिव), गोविंद कृष्ण अग्रवाल (कोषाध्यक्ष) सहित कई पदाधिकारी मौजूद थे।
https://ift.tt/7YNFE1S
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply