महाराजा अग्रसेन पब्लिक स्कूल में नवनिर्मित एडमिनिस्ट्रेटिव ब्लॉक और एआई-रोबोटिक लैब का उद्घाटन नोएडा के विधायक पंकज सिंह ने किया। यह कार्यक्रम विद्यालय परिसर में आयोजित किया गया। यह समारोह विद्यालय के अध्यक्ष आशीष अग्रवाल, सचिव राजीव अग्रवाल और उप-प्रधानाचार्या शालू श्रीवास्तव के कुशल नेतृत्व में संपन्न हुआ। सर्वप्रथम विधायक पंकज सिंह ने प्रशासनिक ब्लॉक और एआई लैब का उद्घाटन किया। आतंकवाद के विरुद्ध दृढ़ संकल्प का संदेश इसके बाद मुख्य अतिथि पंकज सिंह का गुलदस्ता और प्रतीक चिन्ह भेंट कर स्वागत किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ परंपरागत दीप प्रज्वलन और ईश वंदना से हुआ। विद्यार्थियों ने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के माध्यम से आतंकवाद के विरुद्ध दृढ़ संकल्प का संदेश दिया। वहीं, रामायण पर आधारित संगीतमय प्रस्तुति के माध्यम से सनातन संस्कृति और मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम के आदर्शों को प्रस्तुत किया गया। ये लोग शामिल हुए समारोह के अंत में विद्यालय के अध्यक्ष राजीव अग्रवाल ने प्रबंधन समिति, प्रतिभागियों, शिक्षकों और उपस्थित अतिथियों के प्रति आभार व्यक्त करते हुए धन्यवाद ज्ञापन प्रस्तुत किया।इस अवसर पर लोक राम अग्रवाल (अध्यक्ष, अग्रवाल शिक्षा संस्थान), राजेंद्र अग्रवाल, सुरेश बंसल, सुधीर हलवासिया, मनोज हवेलिया, उज्ज्वल कृष्ण, विशाल अग्रवाल और रीता मित्तल सहित कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।
https://ift.tt/gG9y5wk
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply