महाराजगंज में कड़ाके की ठंड के मद्देनजर जिला प्रशासन पूरी तरह सतर्क है। जिलाधिकारी संतोष कुमार शर्मा ने बृहस्पतिवार को आनंद नगर रेलवे स्टेशन और रैन बसेरों का निरीक्षण किया। उन्होंने वहां की व्यवस्थाओं का जायजा लिया और जरूरतमंदों को कंबल वितरित किए। जिलाधिकारी ने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि किसी भी गरीब, असहाय या बेघर व्यक्ति को ठंड से बचाव की सुविधाओं से वंचित न रहने दिया जाए। जिलाधिकारी ने बताया कि जनपद में शीतलहर के मद्देनजर 126 से अधिक स्थानों पर अलाव जलाने की व्यवस्था की गई है। इसके अतिरिक्त, 12 से अधिक रैन बसेरे पूरी तरह से क्रियाशील हैं। इन रैन बसेरों में जरूरतमंदों के लिए ठहरने, सोने और गर्माहट की समुचित व्यवस्था की गई है। सभी रैन बसेरों में कंबल, दरी, पेयजल, प्रकाश और साफ-सफाई की पर्याप्त व्यवस्था सुनिश्चित की गई है। निरीक्षण के दौरान, डीएम ने रेलवे स्टेशन परिसर में मौजूद बेसहारा लोगों से बातचीत की। उन्होंने उनकी समस्याएं सुनीं और मौके पर ही उन्हें कंबल उपलब्ध कराए। उन्होंने अधिकारियों को रात में गश्त बढ़ाने और खुले में सोने वाले व्यक्तियों को रैन बसेरों तक पहुंचाने का निर्देश दिया। जिलाधिकारी ने जोर देकर कहा कि ठंड के इस मौसम में मानवता सर्वोपरि है। प्रशासन की जिम्मेदारी है कि कोई भी व्यक्ति ठंड से प्रभावित न हो। राजस्व विभाग, नगर निकाय और जिला प्रशासन की टीमें क्षेत्र में लगातार सक्रिय हैं और व्यवस्थाओं की नियमित निगरानी कर रही हैं। प्रशासन ने आमजन से भी अपील की है कि यदि कहीं कोई व्यक्ति ठंड से परेशान दिखाई दे, तो इसकी सूचना तत्काल प्रशासन को दें, ताकि समय रहते सहायता पहुंचाई जा सके।
https://ift.tt/2SQfcM4
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply